मुंबई। लेखक चेतन भगत ने जब से अपने अगले उपन्यास ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को लिखना शुरू किया है, तभी से इस पर बनने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तमाम अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं।

चेतन के इस आगामी उपन्यास पर एकता कपूर फिल्म बनाएंगी, जबकि इसका डायरेक्शन मोहित सूरी करेंगे।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली संभावित अभिनेत्रियों की सूची में आलिया भट्ट का नाम टॉप पर है, लेकिन एक सूत्र के अनुसार, इस भूमिका के लिए नई अभिनेत्री कृति सेनन पर भी गौर किया जा रहा है।

सूत्र ने कहा, “जब से ‘हीरोपन्ती’ रिलीज हुई है, कृति के पास फिल्म प्रस्तावों के ढेर लगे हैं. ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में मुख्य भूमिका के लिए कृति पर विशेष रूप से गौर किया जा रहा है।”

चेतन एक अक्टूबर को मोहित और एकता की उपस्थिति में ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को रिलीज करने जा रहे हैं।