जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के बाद अब बेटी कृष्णा श्रॉफ भी बॉलीवुड में एंट्री मारने जा रही हैं। टाइगर पहले से ही बॉलीवुड में अच्छा काम कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने बॉलीवुड को दो हिट फिल्म बागी और हीरोपंती दी हैं। अब कृष्णा भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि कृष्णा एक्टिंग में डेब्यू करेंगी तो आप गलत हैं। कृष्णा अपनी किस्मत डायरेक्शन से अजमाएंगी। बॉलीवुड वेबसाइट स्पॉटबाय.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा अपने भाई की अगली फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करेंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक मुन्ना माइकल में कृष्णा असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाएंगी। इस मूवी का निर्देशन सब्बीर खान करेंगे। बागी के डायरेक्टर खान ने कृष्णा के मुन्ना माइकल में काम करने की पुष्टि ट्विटर पर की है। हालांकि, अभी मूवी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें, जैकी और आयशा श्रॉफ की बेटी कृ्ष्णा अपनी होट और ग्लैमर्स फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करने को लेकर चर्चा में रही हैं। उन्होंने अपनी टॉपलेस और बिकिनी वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। जिसके बाद से उनकी फोटो वायरल हो गई थीं। कृष्णा के बॉलीवुड में एंट्री मारने की चर्चा काफी वक्त है। पहले चर्चा थी कि वह टाइगर श्राफ की हीरोपंती से ही डेब्यू करेंगी, लेकिन उस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री नहीं मारी।
Read Also: जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा ने फिर दिखाया अपना टॉपलेस Bold अवतार









