बॉलीवुड की नाम-चीन हस्तियों में शुमार एक्टर रणवीर शोरे और उनकी वाइफ एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा की शादी साल 2010 में हुई थी। दोनों को एक बेटा भी है। लेकिन दोनों के बीच अब प्यार में दरार आ चुकी है,जिस वजह से बॉलीवुड की इस खूबसूरत जोड़ी ने तलाक लेने का फैसला किया है। हालांकि ये दोनों पिछले पांच सालों से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं, लेकिन अब 2020 में दोनों ने तलाक जैसा बड़ा कदम उठाया है। साल 2015 में जब कोंकणा और रणवीर एक दूसरे से अलग रहने लगे थे, उस वक्त खुद कोंकणा ने ट्वीट कर के इस बात की जानाकरी दी थी। उन्होंने लिखा था ‘ मैंने और रणवीर ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग रहने का फैसला लिया है।’
वहीं दोनों अलग होने के बाद भी अच्छे दोस्त रहे और अपने बेटे हरून के, को-पेरेंट हैं। कोंकणा और रणवीर दोनों ही अपने आठ साल के बेटे हरून के बेहद करीब हैं। इस वजह से जब साल 2015 में इन दोनों ने अलग रहने का फैसला किया तब उस वक्त अपना रिश्ता खत्म नहीं किया और शादी बरकरार रखी थी। रणवीर-कोंकणा के एक करीबी सूत्र के मुताबिक ये दोनों जल्द बाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहते थे और अपनी शादी को एक और मौका देने के लिए ही दोनों ने अलग रह कर भी तलाक ना लेने का निर्णय किया था।
खबरों के मुताबिक शादी के दस साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है। खबरों के मुताबिक दोनों तलाक के लिए अपनी अर्जी फाइल कर चुके हैं। लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि अलग होने के बाद भी दोनों ने प्रोफेशनल लाइफ पर कोई असर नहीं पड़ने दिया और एक साथ कई फिल्मों में काम किया।
इतना ही नहीं रणवीर शोरे, कोंकणा सेन शर्मा की साल 2016 में आई डायरेक्टोरियल फिल्म ‘अ डेथ इन द गंज’ में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा दोनों को ट्रॉफिक सिग्नल, आजा नच ले जैसी फिल्मों में भी एक साथ देखा जा चुका है।