कॉफी विद करण का लेटेस्ट एपिसोड एयर हो चुका है। इसमें कल दर्शकों को बॉलीवुड के दो एक्टर्स की एनर्जी देखने को मिली थी। करण जौहर के शो पर आने वाले मेहमानों में काफी कुछ मिलता-जुलता है। जब रणबीर कपूर और रऩवीर सिंह से उनकी घनिष्ठता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा हम बेस्ट फ्रेंड नहीं हैं। हम शो पर साथ इसलिए आए हैं क्योंकि आपने हमें बुलाया है। रनवीर ने कहा- मैं रणबीर के काम को और एक इंसान के तौर पर उन्हें पसंद करता हूं। दोनों ही एक्टर्स को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। रणबीर ने दीपिका को डेट किया और फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया वहीं ऐसी खबरें आती रहती हैं कि रनवीर और पादुकोण एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 34 साल के रणबीर और 31 साल के रनवीर पहले भी करण के शो पर आ चुके हैं लेकिन अलग। कपूर दो बार जबकि रनवीर एक बार शो पर आए थे।
होस्ट करण के चेंजिंग रूम में दोनों एक्टर कुछ करते हैं जिसकी पता करण को भी नहीं होता है। वो सोचते रहते हैं कि वे आखिर कर क्या रहे हैं। रनवीर करण के वार्डरोब के उनका जूते उठा लेते हैं। दोनों एक्टर जौहर को धमकी देते हैं कि अगर उन्होंने प्रतिबंधित जोन से एक भी सवाल पूछे तो वे इन जूतों को उनके ऊपर फेंक देंगे। रनवीर कहते हैं हम इन जूतों को आपके ऊपर लॉन्च कर देंगे। दोनों ने बताया कि आखिर उन्हें कॉफी इतनी पसंद क्यों है। क्योंकि आपको कहीं और शिट कहने का मौका नहीं मिलता।
https://twitter.com/StarWorldIndia/status/802899696993767424?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/StarWorldIndia/status/800378079973494784?ref_src=twsrc%5Etfw
रणबीर और रनबीर एक-दूसरे के काम की सराहना करते हैं। कपूर कहते हैं- मुझे इस बात से खुशी होती है कि कोई इस लेवल का काम कर रहा है। यह अनलिमिटेड है। मुझे डर लगता है कि इस लड़के की कोई लिमिट नहीं है। यह कहीं भी जा सकता है। जब रनवीर से पूछा जाता है कि रणबीर से अपनी तुलना पर उन्हें क्या लगता है तो एक्टर कहते हैं किया मुझे उनसे मैच करने की जरूरत है? क्या हम दोनों केवल अच्छी फिल्में करते हैं? इंडस्ट्री को आगे ले जाना है इसलिए उम्दा काम कीजिए। हमें दुनिया के नक्शे पर छाना है। हमारी फिल्में वर्ल्ड क्लास की होनी चाहिए।