Hollywood News: हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) को एक दिन के काम के बदले 35 मिलियन डॉलर ( करीब 280 करोड़ रुपये) ऑफर हुए थे, लेकिन उन्होंने यह भारी भरकम ऑफर ठुकरा दिया था। हाल ही में अभिनेता “हिंदुस्तान टाइम्स समिट” में शामिल हुए, इस दौरान बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) से बातचीत में उन्होंने यह किस्सा साझा किया। 

किसने ऑफर की थी इतनी रकम?

जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) ने बताया कि उन्हें कुछ साल पहले एक एयरलाइन कंपनी ने अपना ब्रांड प्रमोट करने के लिए यह रकम ऑफर की थी। लेकिन उन्होंने एक झटके में इंकार कर दिया था। अभिनेता ने कहा कि मेरे लिए मेरी साख महत्वपूर्ण है। कोई जब इतनी भारी-भरकम रकम देना चाहता है तो उसके पीछे कोई खास वजह होती है। लोग अपना काला, सफेद करना चाहते हैं। 

पत्नी से बात करने के बाद बदल लिया था मन: 

जॉर्ज क्लूनी ने बताया कि उन्होंने इस ऑफर के बारे में काफी सोचा। फिर अपनी पत्नी से बात की और मानवाधिकार वकील अमाल क्लूनी (Amal Clooney) से भी सलाह ली। उन्होंने सोचा था कि इस पैसे को चैरिटी में खर्च कर देंगे लेकिन दोनों ने कंपनी का बैकग्राउंड देखते हुए साफ-साफ मना कर दिया। क्यों ठुकराया ऑफर?

जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) ने कुछ साल पहले तक ‘द गार्जियन’ से बातचीत में भी इस वाकये का जिक्र किया था। तब उन्होंने बताया था कि मुझे जब इतनी भारी-भरकम रकम ऑफर हुई तो मैंने खूब सोचा, लेकिन जिस देश की एयरलाइन ने मुझे यह ऑफर दिया था, तब वह सवालों के घेरे में था। मैं अपने उसूलों से समझौता नहीं कर सकता हूं, इसीलिए ऑफर ठुकरा दिया था। 

आपको बता दें कि 61 साल के जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी ‘टिकट टू पैराडाइस’  (Ticket to Paradise) में नजर आए थे, जो सुपरहिट रही थी।