KBC 2018 Jio Chat App Live Streaming, Jio KBC Play Along Jackpot Question Today: ऑनलाइन शोज को देखने वालों की संख्या प्रति-दिन बढ़ रही है। खासतौर पर यंगस्टर्स शोज को ऑनलाइन देखना ही पसंद कर रहे हैं। उनके पास किसी भी शो को आराम से बैठकर देखने के लिए समय नहीं होता है। क्रिकेट मैचेस, गेम शोज से लेकर रिएलिटी शोज को ज्यादातर दर्शक अपने मोबाइल फोन पर ही देखना पसंद कर रहे हैं। खास बात यह है कि ऑनलाइन दर्शकों की संख्या में इजाफा को देखते हुए इस बार अमिताभ बच्चन का  बेहद चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 10’ भी ऑनलाइन लाइव प्रसारित किया जा रहा है।

जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। भारतीय टेलीविजन का पॉपुलर गेम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के दसवें सीजन को सोनी टीवी पर आज शाम से ऑनएयर किया गया है, जिसे सोनी टीवी के ऐप पर भी देखा जा सकेगा। शो को ऑनलाइन देखने के लिए आप sony Live पर जाकर देख सकते हैं।

 

kbc, kbc 2017, kbc live episode, kbc jio chat, kbc jio chat app, kbc live, kbc jackpot, kbc jackpot question, jio chat, jio chat app, jio chat app kbc, kbc play along app, kbc jackpot question today, Kaun Banega Crorepati, Kaun Banega Crorepati 27th october 2017, kbc jio, kbc 27th october 2017, kbc 27th october episode, jio, jio app kbc, kbc play along, kbc jackpot 2017, jackpot question of kbc today, kbc jio jackpot, kbc jio jackpot question today, kbc jio question today, kbc jio jackpot

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हर बार की तरह इस बार भी शो में कुछ नयापन लाने की कोशिश की गई है। इस बार शो में #KabTakRokoge कैपेंन का प्रचार करना सबसे महत्वपूर्ण होगा। इसमें लोगों के जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में बताया जाएगा। हर कंटेस्टेंट ने अतीत, वर्तमान और भविष्य के लिए हमेशा एक सपना देखा होता है वह चाहता है कि वह एक दिन इस सपने को सच कर सके। #KabTakRokoge अभियान के तहत प्रत्येक केबीसी उम्मीदवार अपना सपना पूरा करने के काबिल बन सकता है।

बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जून से ही शुरू हो चुके हैं। एसएमएस, कॉल, केबीसी मोबाइल ऐप, ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। https://kbcliv.in/online-registration पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

https://www.jansatta.com/entertainment/