फिल्म बागबान में काम कर चुकीं सुमन रंगनाथन पर उनके पति ने ही कजिन से अफेयर रखने का आरोप लगाया था। सुमन रंगनाथन सन् 1999 में आई फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ में भी काम कर चुकीं है। 26 जुलाई 1974 को बेंगलुरु, कर्नाटक में जन्मीं सुमन उस वक्त खूब चर्चा में रही थीं, जब वे बैग पैक कर हसबैंड (अब एक्स) बंटी वालिया का घर छोड़कर चली गई थीं। उस वक्त बंटी ने आरोप लगाया था कि सुमन का अफेयर उनके कजिन के साथ था।
2006 में शादी के करीब 8 महीने बाद एकता कपूर की पार्टी में सुमन और बंटी का झगड़ा हुआ। इसके बाद सुमन ने बैग पैक कर बंटी का घर छोड़ दिया। पहले तो बंटी और सुमन दोनों ही झगड़े की खबर को गलत बताते रहे। लेकिन करीब एक सप्ताह बाद बंटी ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि मैंने उसे प्यार, पैसा और आजादी सब कुछ दिया, लेकिन उसने इसका गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने आरोप लगाया था कि सुमन का अफेयर उनके कजिन के साथ था।
सुमन के पति बंटी का कहना था कि अपने कजिन के लिए सुमन की दीवानगी देखकर डिस्टर्ब होता था। वह कजिन अपने पिता की फ्यूनरल में शामिल होने आया था। तब दोनों की पहली मुलाकात हुई। इसके बाद वह अक्सर उसके घर आने लगा। बंटी का ये भी कहना है कि अक्सर सुमन अपने कजिन को कॉफी, लंच और डिनर पर लेकर जाती थी। जो बहुत अजीब लगा और इस बार में सुमन की फैमली से भी बात की थी।
2007 में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंटी के ऑब्जेक्शन के बावजूद सुमन ने अपने कजिन से मिलना नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं, दोनों के बीच घंटों फोन पर, मैसेज से और वेबकैम के जरिए बात होती थी। सुमन पर कजिन से अफेयर का शक तब हुआ था, जब उन्होंने फरवरी से मार्च 2006 में आए सुमन के मोबाइल बिल की जांच की। 24 अप्रैल 2006 को बंटी ने इस बारे में सुमन से बात की। लेकिन न तो सुमन ने कोई सफाई दी और न ही माफी मांगी, बल्कि बैग पैक किया और घर छोड़कर चली गईं।
सुमन फिलहाल कन्नड़ फिल्मों में एक्टिव हैं। 2016 में वे कन्नड़ सिनेमा की फिल्म ‘Neer Dose’ में नजर आई थीं। इसके अलावा, सुमन को 2014 में कन्नड़ ‘बिग बॉस’ में कंटेस्टेंट के रूप में देखा जा चुका है।