इस साल सितंबर में 44 साल के हुए राम कपूर ने यूं तो अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी, लेकिन करियर में आगे बढ़ते-बढ़ते राम ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर आसानी से तय किया है। उन्होंने कामयाबी की ऐसी ट्रेन पकड़ी की कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। जी हां, राम कपूर का जीवन कुछ ऐसा ही है। राम कपूर एक ऐसे एक्टर हैं जो जी टीवी चेनल पर होने वाले सीरियल ‘कसम से’ में जय वालिया के किरदार से मशहूर हुए थे। वहीं राम कपूर को उनके दूसरे सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ ने भी काफी फेमस कर दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे ही एक सीरियल में उनकी भाभी का रोल करने वाली टीवी एक्ट्रेस से उन्होंने शादी की है? नहीं जानते तो कोई बात नहीं चलिए आज हम बताते हैं आखिर किस सीरियल में राम कपूर को भाभी(का रोल) से हो गया था प्यार।

Nothing feels better than when you love someone with your whole heart and soul and they love you back even more. #RamKapoor #GautamiKapoor #Love #Life #Family #bestie #Happiness #lovebeingwithyou #togetherness #youandme ????

A post shared by Ram Kapoor (@ramkapoorfc) on 

अक्सर सीरियल में एक परफेक्ट पति का रोल निभाने वाले राम कपूर रियल लाइफ में भी परफेक्ट पति है, वो पत्नी से गौतमी को बहुत प्यार करते हैं। गौतमी भी टीवी एक्ट्रेस हैं और एक टीवी सीरियल के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी जो बाद में प्यार में बदल गई। दरअसल राम कपूर की मुलाकात गौतमी गाडगिल से साल 2000 से 2002 के बीच टेलीकास्ट होने वाले टीवी सीरियल ‘घर एक मंदिर’ के दौरान हुई थी। दोनों इस सीरियल में साथ काम करते थे और गौतमी राम कपूर की भाभी का रोल करती थीं।

टीवी सीरियल में साथ काम करते-करते राम कपूर को भाभी से प्यार हो गया, लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी। गौतमी ने तो राम का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया था। लेकिन राम की इस लव स्टोरी से उनके घर वाले खुश नहीं थे। राम को गौतमी से शादी करने के लिए अपने परिवार की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। क्योंकि शायद गौतमी की यह दूसरी शादी थी, गौतमी के पहले पति की मौत हो चुकी थी।

वहीं गौतमी को भी राम का पार्टियों में जाना, वहां ड्रिंक करना पंसद नहीं था। इन सब के बावजूद आखिरकार सीरियल में देवर भाभी का किरदार निभाने वाले इस कपल ने 14 फ़रवरी साल 2003 में वेलेंटाइन डे के दिन शादी की थी।

Singapore! #Ramkapoor #Gautamikapoor #Happiness #Family #Holiday #Singapore #Traveldiaries #BestMoments

A post shared by Ram Kapoor (@ramkapoorfc) on 

अब इनके दो बच्चे हैं एक बेटी, सिया जिसका जन्म 12 जून 2006 में हुआ और बेटा अक्स कपूर जो 12 जनवरी 2009 को पैदा हुआ।