बॉलीवुड में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी के बारे में सब जानते हैं। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं थी। राजेश खन्ना ने अपना सात साल पुराना रिश्ता खत्म करते ही डिंपल से अपने दिल की बात कह दी थी और डिंपल ने भी बिना देर किए उनका साथ निभाने का फैसला कर लिया था। और अपने से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से उन्होंने कुछ दिनों के अंदर ही शादी कर ली थी। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी वाले दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे शायद ही आप जानते होंगे। राजेश खन्ना ने अपनी बारात उसी रास्ते से निकाली जिस रास्ते में उनकी पहली पत्नी का घर था।
राजेश खन्ना की पहली पत्नी थी अंजू महेंद्रू, महज 13 साल की उम्र से ही अंजू फिल्मों में काम करने लगी थीं लेकिन फिल्मों में उनको खास कामयाबी नहीं मिली। अंजू एक मॉडल थी और हीरोइन बनना चाहती थी, उन्होंने इस दौरान कई सारे सीरियलों में भी काम किया।
वहीं कई फिल्मों में उन्हें साइड रोल करते हुए भी देखा गया। 60 के दशक में जब राजेश खन्ना बॉलीवुड में अपना नाम कमाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे उस दौरान अंजू भी एक स्ट्रगलर हुआ करती थीं। दोनों की मुलाकात हुई तो तो बात लिव इन रिलेशनशिप तक पहुंच गई थी। शादी से पहले दोनों ने लिव इन रिलेशनशिन में रहने का फैसला किया था। और बाद में शादी की।
वही जब डिंपल ने बॉलीवुड में एक जबरदस्त हिट एंट्री मारी तो पहली ही मुलाकात में राजेश उनके दिवाने हो गए। डिंपल और राजेश की नजदीकियां अखबार के पहले पन्ने पर छपने लगी और आखिरकार अंजू ने राजेश का साथ छोड़ दिया। राजेश खन्ना की जिंदगी में अंजू एक दोस्त की तरह हमेशा साथ दिया, यहां तक कि जब राजेश ने आखिरी सांस ली थी, तो डिंपल के साथ अंजू भी थीं।
