Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: भारत के सबसे मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी इस वक्त चर्चा में है। बीते रविवार को ईशा अंबानी के संगीत समारोह में कई फिल्मी हस्तियों समेत दूसरे क्षेत्र से जुड़े कई और दिग्गजों ने शिरकत की। यहां आपको बता दें कि ईशा की शादी बिजनेसमैन आनंद पीरामल से 12 दिसंबर को होने जा रही है। ईशा अंबानी के होने वाले पति एक बिजनेसमैन हैं तो खुद ईशा अंबानी भी एक बिजने वुमन हैं। जी हां, ईशा अंबानी ने साल 2014 में येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। ईशा ने साइकोलॉजी विषय से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद ईशा ने बतौर बिजनेस एनालिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। ईशा अंबानी ने शुरुआती दिनों में McKinsey and Company में काम भी किया है।

इसके बाद ईशा अंबानी अपने पिता के बिजनेस में आ गईं। साल 2014 में ईशा को रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया। साल 2016 में लॉन्च रिलायंस के ऑनलाइन फैशन रिटेल Ajio को ईशा लीड करती हैं। ईशा ने Ajio की ब्रांडिंग और मैनेजमेंट को संभाला।

[bc_video video_id=”5977569101001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बहरहाल आपको बता दें कि ईशा अंबानी के होने वाले पति आनंद पीरामल अरबपति बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे हैं। 33 साल के आनंद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की है। आनंद पीरामल, परीमाल ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वो पीरामल ग्रुप के रियल स्टेट बिजनेस को संभालते हैं। आनंद ने अपना फैमिली बिजनेस पीरामल ग्रुप ज्वाइन करने से पहले पीरामल ईस्वास्थ्य स्टार्ट अप शुरू किया था।