बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का बाहुबली फिल्म से बेहद खास रिश्ता है। वैसे तो बाहुबली प्रभास को आपने अजय देवगन की फिल्म एक्शन-जैकसन में भी देखा होगा। अगर याद नहीं आ रहा तो हम आपको याद दिला देते हैं। दरअसल, इस फिल्म के एक गाने में प्रभास ने सोनाक्षी सिंहा के साथ डांस किया था। खैर, यहां हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की। बहुत कम ही लोग इस बात को जानते होंगे कि बाहुबली फिल्म में अजय देवगन का भी योगदान रहा है। भले ही अजय पर्दे पर नजर नहीं आए हों, लेकिन उन्होंने पर्दे के पीछे से अपना बखूबी किया है। बाहुबली फिल्म में साउथ फिल्मों के एक्टर रंगराज सुबय्या ने कटप्पा का रोल निभाया था जो कि काफी पॉपुलर भी रही थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कटप्पा को इस फिल्म के लिए तैयार किसने किया था। वह शख्स कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन थे, अजय देवगन ने ही कटप्पा को तलवार बाजी सिखाई थी। दरअसल, फिल्म एक्शन-जैकसन के दौरान अजय देवगन ने तलवार बाजी पर काफी मेहनत किया था। यही वजह थी कि बाहुबली के डायरेक्टर ने अजय देवगन से कटप्पा को इसे सिखाने के लिए कहा था।
अजय देवगन उनकी इस बात को मान गए और कटप्पा को तलवार कैसे चलाते है यह सिखाना शुरू कर दिया। वह अपने व्यस्त दिनचर्या से रंगराज सुबय्या के लिए टाइम निकालने लगे। वह उन्हें अपने घर पर ही बुलाकर इसकी ट्रेनिंग दिया करते थे।
इसके बाद क्या हुआ हम सभी जानते हैं। बाहुबली से ज्यादा कटप्पा हिट हो गए। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली’ से रंगराज को बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली। इस फिल्म में उनका रोल बहुत फेमस हुआ।
