Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review in Hindi Salman Khan: ईद का मौका है और सलमान खान की फिल्म रिलीज़ हो तो सेलिब्रेट करना तो बनता है, लेकिन क्या ये फिल्म अच्छी है, और इसे हम देख सकते हैं और इस फिल्म के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं या नहीं चलिए आपको बताते हैं। मैं जब सलमान की ये फिल्म देखने गई तो सबसे ज्यादा शॉकिंग मुझे जो लगा वो खाली थियेटर देखना था, सलमान की कई फिल्में मैंने देखी हैं लेकिन सलमान की मूवी में इतना खाली थियेटर पहली बार देखने को मिला। तो क्या फिल्म इतनी बुरी है जो लोग देखने नहीं आ रहे हैं, आइए समझने की कोशिश करते हैं।
‘किसी का भाई किसी की जान’ तमिल मूवी ‘वीरम’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें सलमान खान भाईजान के रोल में हैं जिसका ना कोई नेम है और न ही कोई सरनेम। उसके 3 अनाथ छोटे भाई हैं जिनकी परवरिश के लिए वो शादी न करने का फैसला करता है। सलमान के भाईयों के रोल में राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल हैं जिनके हिस्से थोड़ा बहुत एक्शन आया है।
कैसा है पूजा हेगड़े का काम?
सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ जब आई थी तब पूजा हेगड़े पैदा भी नहीं हुई थीं और इस फिल्म में वो 57 साल के सलमान खान की हीरोइन बनी हैं। फिर भी सलमान के साथ पूजा की केमिस्ट्री अच्छी लगी है। ‘मैंने प्यार किया’ का जिक्र इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इस फिल्म में भाग्यश्री और उनके बेटे और पति खास रोल में नजर आए हैं, ये सीन देखकर आप ताली जरूर बजाएंगे।
क्या शहनाज गिल ने किया इम्प्रेस?
अब आप ये जानने को बेताब होंगे कि फिल्म में शहनाज गिल का क्या रोल है और क्या वो अपने काम से इम्प्रेस कर पाई हैं? सच तो ये है कि शहनाज गिल पलक तिवारी और विनाली भटनागर के पास करने को कुछ था ही नहीं। उनका न कोई घर है न परिवार जब भी गानों में जरूरत होती है उनकी एंट्री हो जाती है और फिर वो गायब हो जाती हैं।
सतीश कौशिक का काम देख भर आएंगी आंखें
फिल्म में सतीश कौशिक भी हैं और उनके निधन के कुछ हफ्तों बाद उन्हें स्क्रीन पर देखना आपको इमोशनल कर देगा, उनके हिस्से जितने भी सीन आए हैं उन्होंने जान डाल दी है उसमें और अपनी कॉमिक टाइमिंग से इम्प्रेस करने में कामयाब हुए हैं। इस फिल्म में नॉर्थ और साउथ का संगम दिखाया गया है क्योंकि फिल्म की हीरोइन पूजा हेगड़े हैदराबाद से हैं, उनके भाई के रोल में वेंकटेश डग्गूबाती जमे हैं। फिल्म में भूमिका चावला उनकी पत्नी के रोल में हैं। फिल्म के बॉक्सर विजेंदर सिंह भी हैं जो विलेन हैं, और ऐसा लग रहा था कि सलमान खान ने सिर्फ उनकी मौजूदगी के लिए उनका सीन अलग से लिखवाया हो।
फिल्म की कमियां
फिल्म का म्यूजिक बहुत लाउड है जिसे कम किया जा सकता था, साथ ही बार-बार आते गाने फिल्म की लय बिगाड़ते हैं। फिल्म के गानों के बोल की तरह फिल्म के डायलॉग भी बहुत बचकाने और अटपटे से हैं। इतने सारे किरदारों को लेकर बनाई गई यह फिल्म किसी किरदार के साथ जस्टिस नहीं करती है।
फिल्म की खूबियां
फिल्म में दमदार एक्शन है, और सलमान खान का चार्म है। सलमान खान और पूजा हेगड़े की फ्रेश केमिस्ट्री भी अच्छी लगती है।
फिल्म देखें या नहीं?
अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो अपनी फैमिली के साथ ये फिल्म देख सकते हैं। इस फिल्म को मैं देती हूं 5 में से ढाई स्टार।