बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस किरण खेर इन दिनों ब्लड कैंसर की समस्या से जूझ रही हैं। इस बात की जानकारी उनके बेटे सिकंदर खेर और पति अनुपम खेर ने अप्रैल माह में दी थी। कैंसर ट्रीटमेंट की खबरों के बीच ही किरण खेर की एक झलक सामने आई है। दरअसल, एक्ट्रेस के बेटे सिकंदर खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें किरण खेर और अनुपम खेर साथ में मौजूद नजर आ रहे हैं। वीडियो के जरिए किरण खेर ने अपने फैंस को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद भी कहा।
सिकंदर खेर के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि वह अपने माता-पिता के साथ बैठे हुए हैं। इस वीडियो में उन्होंने फैंस का स्वागत करते हुए कहा, “मैं अभी अपने माता-पिता के साथ बैठा हुआ हूं। आप सभी ने मेरी मां को जो इतना सारा प्यार और दुआएं दी हैं, उसके लिए आप लोगों का बहुत शुक्रियां। अभी आप उनके पैर देख रहे होंगे।”
सिकंदर खेर ने अपने वीडियो में आगे कहा, “उनके बारे में लगातार पूछते रहने के लिए भी आप लोगों का धन्यवाद। वह अभी धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं।” वीडियो में सिकंदर खेर के कहने पर किरण खेर ने फैंस को ‘हेलो’ भी कहा। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो में अनुपम खेर की भी झलक दिखाई।
इसके बाद सिकंदर खेर ने कैमरा किरण खेर की तरफ कर दिया, जिसके जरिए एक्ट्रेस ने अपने फैंस से बातचीत की। वीडियो में दिखाई दिया कि किरण खेर के हाथ में पट्टी बंधी हुई थी और वह पहले से कुछ कमजोर भी हो गई हैं। वीडियो में किरण खेर ने कहा, “आप लोगों के ढेर सारे प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया।”
सिकंदर खेर ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “खेरसाब और किरण मैम। यह बहुत ही छोटा और प्यारा था। परिवार की तरफ से और मेरी तरफ से एक ‘हेलो।’ आप सभी जो मेरी मां के लिए इतना सारा प्यार भेज रहे हैं, इसके लिए धन्यवाद।”
बता दें कि किरण खेर बीते छह महीने से मल्टीपल मायलोमा नाम के ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में उनका चंडीगढ़ में स्थित घर गिरने के कारण एक्ट्रेस का बायां हाथ टूट गया था। इसके इलाज के दौरान ही उन्हें पता चला कि वह मल्टीपल मायलोमा की शिकार हो चुकी हैं। इसके बाद से ही उनका कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।