Met Gala 2021 की शुरुआत हो चुकी है जहां हॉलीवुड के नामचीन सितारे चैरिटी इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं। ‘द मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट’ में आयोजित होने वाले इस इवेंट में यूं तो सबके आउटफिट्स लोगों का ध्यान खींच रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चित है किम कर्दाशियां का सिर से लेकर पांव तक ढका हुआ ब्लैक आउटफिट। उनके इस आउटफिट पर करीना कपूर भी हैरान रह गईं। किम के ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात भी हो रही है।

किम ने मेट गाला में Balenciaga ब्रांड का ब्लैक आउटफिट पहना जिसमें वो पूरी तरह से ढकी हुईं दिखीं। किम का पहनावा ऐसा था जिससे उनका पूरा चेहरा भी ढका हुआ था। करीना कपूर ने उनकी तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की और हैरानी जताते हुए लिखा, ‘क्या हो रहा है?’ करीना से अपनी स्टोरी में जिस इमोजी को शेयर किया है उससे लगता है कि वो किम के ड्रेस से नाखुश हैं।

किम के मेट गाला लुक को शेयर करते हुए ट्विटर पर प्राची नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘मैं और मेरे भाई बहन, जब रिश्तेदार घर पर आते हैं।’ किमाया नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘क्रश- मुझे काला रंग पसंद है। उसके अगले दिन मैं ऐसी दिखती हूं।’

एंटर नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा इसलिए क्योंकि किम अपना मेकअप नहीं करना चाहतीं थीं।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सोशल एंजाइटी वाले आदमी के लिए ये सही है। इस दुनिया में मुझे तो ये सबसे आरामदायक चीज लगी। प्लीज इसको ट्रेंड में लाओ।’

वहीं अजमल रोशन नाम के एक यूजर ने तालिबान पर कटाक्ष के अंदाज़ में किम की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तालिबान- महिलाओं को परदे में रहना है। फिर ये तो परफेक्ट है।’ बैटमैन नाम के एक यूजर ने किम की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं अपने मैथ्स के एग्जाम्स को इग्नोर करता हुआ।’

किम की बात करें तो वो अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट के साथ तलाक को लेकर भी चर्चा में रहीं हैं। इसी साल फरवरी में उन्होंने तलाक फाइल किया था जिसकी प्रक्रिया अभी चल रही है। किम और वेस्ट के चार बच्चे हैं जिनके नाम हैं- नॉर्थ, सेंट, शिकागो और सैम।’