टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कर्दशियां ने हाल में गर्भवती होने की अफवाहें खारिज की थीं। उनका कहना कि उन्हें दूसरी बार गर्भवती होने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 34 वर्षीया किम को पति कान्ये वेस्ट से बेटी नॉर्थ वेस्ट है। किम ने यहां शुक्रवार को ‘ई! इंटरनेशनल प्रेस जंकेट’ को अपनी गर्भावस्था संबंधी दिक्कत के बारे में बताया।

किम ने कहा, ”दूसरी बार गर्भवती होना ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो रहा है। आपने जब इसकी योजना न बनाई हो, तो ऐसा होता है।”

उन्होंने कहा, ”आप जब इसे इतनी शिद्दत से चाह रहे हैं, तो यह नहीं हो रहा है।”