द कपिल शर्मा शो में कभी बंपर लॉटरी तो कभी संतोष बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले कॉमीडियन किकू शारदा का कहना है कि वह सेक्स कॉमेडी से दूर रहना चाहते हैं। उनका कहना है कि वो इस तरह की कॉमेडी करने में कंफर्टेबल नहीं हैं। वो सेक्स कॉमेडी की पब्लिसिटी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि आज कल टीवी शो में कई डबल मीनिंग डायलॉग बोले जाते हैं। लेकिन मैं ऐसा करने में कंफर्टेबल नहीं हूं।

किकू ने कहा, हर प्रकार की फिल्में बन रही हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि सिनेमाघर में लोग फैमिली के साथ फिल्म देखने जाते हैं और अगर ऐसा लगता है कि यह गलत है तो ऐसी फिल्म बनाने का क्या मतलब है। किकू कहते हैं कि अगर वह जो कर रहे हैं उसे लेकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है तो वह ऐसा काम करना पसंद नहीं करेंगे। कपिल के साथ काम कर रहे किकू का कहना है वह अपना शो लाने की कोई प्लानिंग नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘मेरी अपना शो लाने की कोई प्लानिंग नहीं है और मैं जिस परिवार के साथ काम कर रहा हूं उनके साथ काम करके खुश हूं। मुझे लगता है कि ईगो नहीं होने पर शो लंबा चलता है। यहां हम सब में अच्छे रिश्ते हैं और कौन बड़ा या छोटा कलाकार है, इसे लेकर कोई परेशान नहीं होता। हम एक-दूसरे को डायलॉग्स बोलने में मदद करते हैं।’

Bigg Boss 10: सामने आए 13 कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट; जानिए कौन होंगे बिग बॉस के मेहमान

किकू ने बताया कि कपिल दूसरे एक्टर्स को खुलकर काम करने की इजाजत देते हैं जो इस शो की खूबसूरती है। वह फिल्म ‘2016- द एंड’ में भी नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि इसकी कहानी अलग होने की वजह से उन्होंने इस फिल्म को करना पसंद किया। जयदीप चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राहुल रॉय, दिव्येंदु शर्मा, हर्षद चोपड़ा और प्रिया बनर्जी भी हैं।

Read Also:The Kapil Sharma Show: अक्षय कुमार के साथ शूटिंग करने से किकू शारदा और अली असगर ने क्‍यों किया इनकार

Read Also:भगवान विष्‍णु के वेश में दिखने पर राम रहीम के खिलाफ FIR, इन्‍हीं की ‘मिमिक्री’ पर हुई थी किकू शारदा की गिरफ्तारी