नीरज पांडे निर्देशित फिल्म ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ के निर्माताओं ने धोनी के परिवार से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात को फिल्म में उतारने का प्रयास किया है। फिल्म में प्रयास किया गया है कि दर्शक धोनी की जिंदगी को बेहद करीब से देख सकें। अभिनेता सुशांत सिंह ने भी धोनी के किरदार में पूरी तरह ढल जाने के लिए बहुत मेहनत की जिसकी न सिर्फ निर्देशक ने बल्कि धोनी ने भी तारीफ की। फिल्म में धोनी की पत्नी साक्षी धोनी का किरदार निभा रहीं कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अनुपम खेर के साथ दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। यह तस्वीर फिल्म के शूटिंग के दौरान की है, गौरतलब है कि फिल्म में अनुपम खेर महेंद्र सिंह धोनी के पिता का किरदार निभा रहे हैं।

He would stop at nothing. Watch the 1st official dialogue promo of #MSDhoniTheUntoldstory

A video posted by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

बता दें कि कियारा ने शादी के सीन के लिए जो जोड़ा और गहने पहने वह ठीक वैसे ही थे जैसे साक्षी धोनी ने अपनी शादी में पहने थे। साक्षी और धोनी की शादी की इस फोटो में दोनों के जोड़ों में समानता आप साफ देखी जा सकती है।। याद हो कि कुछ दिनों पहले सुशांत ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिसमें एक पल में वह धोनी की जगह लेते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ऐसा है कि आपको पता ही नहीं चलता कि कब धोनी की जगह सुशांत वीडियो में आ जाते हैं।

See you on 30th ..!! @foxstarhindi #MSDhoniTheUntoldStory

A video posted by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

फिल्म में अभिनेत्री भूमिका चावला धोनी की बहन, अनुपम खेर उनके पिता और दिशा पाटनी उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आएंगी जिनकी एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। फिल्म के रिलीज होने में अभी 5 दिन बाकी हैं। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होनी है लेकिन धोनी के फैन्स में फिल्म को लेकर चर्चाएं लगातार जारी हैं।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 25-09-2016 at 10:49 IST