Kiara Advani: गुड न्यूज एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म में एक्टिंग को लेकर सुर्खियों मेंं बनी हुई हैं। पर इस बीच कियारा के फैंस के लिए एक बैड न्यूज आई है। कियारा वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म मिस्टर लेले (Mr. Lele) से बाहर हो गई हैं। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को फिल्म में लीड रोल के लिए एप्रोच किया गया था। लेकिन डेट इश्यूज के चलते कियारा ने खुद को ही इस प्रोजेक्ट से बाहर कर लिया है। अब बता दें कियारा के फिल्म से बाहर होने के बाद यही किरदार जाह्नवी (Janhvi Kapoor) को ऑफर किया गया है।

धड़क से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी कपूर को लगातार फिल्में ऑफर हो रही हैं। वरुण धवन की फिल्म मिस्टर लेले को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने धड़क फिल्म बनाई थी। शशांक वरुण धवन, भूमि पेडनेकर के साथ मिलकर एक कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते हैं जिसमें कियारा को लेना चाहते थे। कियारा के पास फिल्म के लिए डेट नहीं थी लिहाज  इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गई हैं। कियारा आडवाणी के पास इस समय चार फिल्में हैं जिनमें ‘इंदु की जवानी’, ‘शेरशाह’, ‘भूल -भुलैया 2’ और ‘लक्ष्मीबाई बम’ शामिल हैं।

वहीं अगर जाह्नवी कपूर की बात करें तो फिल्म गुंजन की शूटिंग उन्होंने तकरीबन पूरी कर ली है। इसके साथ ही जाह्नवी इन दिनों दोस्ताना के सीक्वल पर कार्तिक आर्यन के साथ काम कर रही हैं। फिल्म में जाह्नवी एक अलग किरदार में नजर आएंगी। वह पायलट की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म के कई पोस्टर जारी भी हो चुके हैं और जाह्नवी इस फिल्म के परदे पर आने को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं। जाह्नवी के फैंस को फिलहाल ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। जाह्नवी की पहली फिल्म की सक्सेस के बाद अब फैन्स को उनकी अगली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।