फिल्मी सितारों की निजी जिंदगी निजी नहीं रहती है, अक्सर ही उनसे जुड़ी खबरें सुर्खियों का हिस्सा बन जाती है, लेकिन यह सवाल हर बार खड़ा होता है कि क्या इन खबरों पर चर्चा करना वाकई ज़रूरी है। अभिनेत्री खुशी कपूर और अभिनेता वेदांग रैना को लेकर सामने आ रही खबरों ने एक बार फिर यही बहस छेड़ दी है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि खुशी कपूर और वेदांग रैना अब साथ नहीं हैं। हालांकि इस रिश्ते या इसके खत्म होने को लेकर दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में यह साफ है कि जो बातें सामने आ रही हैं, वे केवल कयासों और रिपोर्ट्स पर आधारित हैं।

खुशी कपूर और वेदांग रैना ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी दोस्ती जरूर चर्चा में रही, लेकिन निजी रिश्तों को लेकर उन्होंने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। इसके बावजूद, पब्लिक प्लेस पर उनकी जिंदगी को लेकर लगातार अनुमान लगाए जाते रहे।

हाल ही में एक पत्रकार की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद इन खबरों को और हवा मिली, और हर जगह यही चर्चा है। लेकिन सवाल यही है कि बिना किसी पुष्टि के किसी के निजी फैसलों पर चर्चा करना कितना सही है। चाहे आम इंसान हों या फिल्मी सितारे रिश्ते बनना और टूटना जिंदगी का एक हिस्सा होता है ऐसे में हर किसी को प्रिवेसी का हक है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो खुशी कपूर ने नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ के बाद आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म ‘लवयापा’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। इसके बाद उनकी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘नादानियां’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

‘पुरुषों को स्ट्रॉन्ग औरतें पसंद नहीं’- नीना गुप्ता ने कहा 95 परसेंट मर्द चाहते हैं मजबूर महिलाएं

खुशी कपूर जल्द ही अपनी मां श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म के सीक्वल ‘मॉम 2’ में नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्साह है।

वहीं, वेदांग रैना ने ‘द आर्चीज’ के बाद आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ में अहम भूमिका निभाई, जहां उनके अभिनय की खूब सराहना की गई।