बिग बॉस शो (bigg Boss 13) से बाहर निकलकर भोजपुरी सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्हें तमाम इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है जहां पर वह घर के सदस्यों को लेकर काफी कुछ बातें कह रहे हैं। हाल ही में वह पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रियंक शर्मा (Priyank Sharma) के चैट शो में पहुंचे। इस दौरान खेसारी से एक रैपिड फायर राउंड में कई तरह के सवाल किए गए, जिनका उन्होंने बिना देर किए बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। रेपिड फायर राउंड में खेसारी से प्रियंक ने पूछा आपकी जगह यहां कौन होना चाहिए? उत्तर मिला- हिमांशी खुराना (himanshi Khurana)। फिर पूछा गया किसके पाप की पोटली भर गई है घर में? जवाब मिला- सिद्धार्थ शुक्ला, फिर सवाल किया गया, घर से बाहर निकलने के बाद किससे कभी नहीं मिलना चाहेंगे? प्रतिउत्तर मिला- हिमांशी खुराना। फिर सवाल हुआ, घर में सबसे शरीफ सयाना कौन है? तब खेसारी ने शहनाज गिल का नाम लिया और पारस को अपना सबसे खास मित्र बताया।
खेसारी ने इस शो में कहा कि, ”मैं जानता हूं कि बिग बॉस शोहरत का सबसे बड़ा समंदर है लेकिन यह भी सच है कि इस घर में रहने वाले सभी बंदर हैं।” खेसारी ने यह पूछने पर कि घर में सबसे बड़ा बंदर कौन है तो जवाब दिया सिद्धार्थ शुक्ला। भोजपुरी स्टार ने कहा कि शुक्ला जी सबसे बड़े घर के बंदर हैं जो कूद कूद कर हर आदमी को डिस्टर्ब करने का काम करते हैं और मेरे साथ भी उन्होंने वही किया। हर मामले में उनका मसला फसता था और उनके मसले की वजह से मेरा तसला गरम हो जाता था।
हिमांशी को क्यों शो से बाहर उनकी जगह होना चाहिए? इस सवाल के जवाब में खेसारी ने बताया कि क्योंकि वह बहुत कोमल हैं और हर दो दिन बाद बीमार हो जाती हैं, जो गुलाब के फूल की तरह छूने भर से बिखर जाती हैं। खेसारी ने कहा, ”हिमांशी के अंदर मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा जिससे मैं इंप्रेस हुआ…अगर पंजाब जाऊंगा तो शहनाज से मिलूंगा।”
बकौल खेसारी मेरा जीवन एंटरटेन और गायकी से चला है, मैं कभी प्याज पर लड़ा नहीं और न ही मैंने मिर्चा पर कभी चर्चा की, जबकि बिग बॉस के घर में हर छोटी बात बात पर लड़ाई देखने को मिलती है बजाए मनोरंजन के। इससे पहले खेसारी ने शेफाली जरीवाला को गंदी सोच वाला इंसान बताया था। शो में उन्हें सबसे अच्छा नेचर पारस छाबड़ा का लगा। बाहर आकर उन्हें इसलिए बुरा नहीं कि उन्हें शो से बाहर आना पड़ा बल्कि इसलिए ज्यादा दुखी हैं कि घर में उनका मजाक बनाया गया। हालांकि खेसारी इस बात से भी खुश हैं कि उनके जाने के बाद सभी घर वाले भावुक नजर आए और बाद में उन्हें अहसास हुआ कि सच में भोजपुरी सिंगर एक अच्छे इंसान थे।
