Bigg Boss 13, Khesari Lal yadav: बिग बॉस के घर से बाहर निकलकर सिंगर और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल ने तमाम तरह के चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मैं जिस विचारधारा से घर के अंदर गया था वो वहां काम नहीं करती। वहां ऐसे लोग हैं जो सिर्फ एक दूसरे पर कीचड़ उछालना जानते हैं। मैं तो घर के अंदर एंटरटेन करने गया था न कि लड़ने लेकिन वहां अलग ही माहौल है। मैं हमेशा अपनी मां और बहन की इज्जत करता हूं जबकि बिग बॉस में लोग सबकी इज्जत की धज्जियां उड़ाते हैं। यही वजह है कि उन्हें बिग बॉस से जल्द रुखसत होना पड़ा।
खेसारी का कहना है कि बिग बॉस के घर के हर बेड पर भूकंप का झटका लगता है, वहां कब सुनामी आती है पता ही नहीं चलता। खेसारी से जब पूछा गया कि शो में जाने से पहले आपने कहा था कि आप लोगों का मनोरंजन करेंगे और घर के अंदर हो रही लड़ाई को प्यार मोहब्बत में बदल देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस सवाल के जवाब में भोजपुरी अभिनेता ने कहा, कि मैंने घर वालों को हंसाया और दर्शकों को भी मैं पसंद आता हूं…मैं अपने एक गाने से 4 लाख लोगों का मनोरंजन कराता हूं और सब मजा भी लेते हैं, लेकिन बिग बॉस में एंटरटेन की जरूरत नहीं वहां सिर्फ ये देखा जाता है कि आप कितनी गंदी गालियां निकाल सकते हैं। खेसारी का कहना है कि दर्शकों को मैं पसंद आता हूं लेकिन घर वालों को नहीं, यहां तक कि खुद बिग बॉस को भी मैं पसंद नहीं आया।
घर से निकलने के बाद खेसारी खुश नजर नहीं आए। वह काफी निराश हैं क्योंकि उन्होंने सोचा नहीं था कि उन्हें इतनी जल्दी घर छोड़ना पड़ेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि घर के अंदर उन्हें ऐसा माहौल देख घुटन सी भी महसूस होने लगी थी, क्योंकि इस तरह का लड़ाई झगड़ा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था। भोजपुरी सिंगर ने बताया कि लोग उनका बहुत मजाक उड़ाते थे और उन्हें ‘आस्था चैनल’ बताकर टोन्ट कसते थे। जब पारस ने मेरी मूछें अलग कर दी थीं तब भी लोगों ने मेरा खूब मजाक उड़ाया था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा मेरा मजाक उड़ाकर अगर घर के सदस्यों को खुशी मिली है तो वह भी मेरे लिए मायने रखती है। बता दें कि खेसारी की वाइल्ड कार्ड के जरिए बिग बॉस में एंट्री हुई थी और एक माह भी घर के अंदर नहीं बिता पाए और बाहर हो गए।
