बॉलीवड की बोल्ड अदाकारा सनी लियोन और मल्लिका शेरावत को टक्कर देने के लिए एक नई अभिनेत्री ने एंट्री कर ली है।

जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं ‘खामोशियां’ गर्ल सपना पब्बी की। सपना ने अपनी पहले ही फिल्म में हॉट और बोल्ड सीन देकर लोगों को चौंका दिया है।

सपना पब्बी,पोर्न स्टार ,Khamoshiyan, actress , porn star,sapna pubby
सपना पब्बी फिल्म ‘खामोशियां’ के लिए दिए गए अपने बोल्ड सीन्स की वजह से फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी फेमस हो चुकी हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)

 

सपना पब्बी की छवि अब ‘बेबी डॉल’ सनी लियोन और ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ मल्लिका शेरावत से की जाने लगी है। ऐसे में सपना ने साफ कगह दिया है कि वह पोर्न स्टार नहीं हैं।

‘खामोशियाँ’ गर्ल सपना पब्बी की हॉट और स्टाइलिश तस्वीरें 

फिल्म में ऐसे बोल्ड सीन देखकर लोग यह सोच बैठे हैं कि कहीं सपना भी सनी लियोन की तरह पोर्न स्टार तो नहीं। अब ऐसे में सपना चुप कैसे रहे? उन्हें अंत में सबके सामने आकर कहना ही पड़ा कि ‘मैं कोई पोर्न स्टार नहीं हूं।’

IN PICS: कितनी BOLD और ADULT फिल्म है ‘खामोशियाँ’

फिल्म 30 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सपना पब्बी के अलावा गुरमीत चौधरी और अली फजल मुख्य भूमिका में हैं।