KGF Box Office Collection Day 6: कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रहा है। ‘केजीएफ’ को मिल रहे दर्शकों के प्यार से सुपरस्टार यश के फैन्स बेहद खुश हैं। केजीएफ फिल्म में लीड भूमिका में साउथ सुपरस्टार यश और अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी हैं। फिल्म ने अबतक भारत में कुल कलेक्शन 85 करोड़ रुपए से ज्यादा कर लिया है जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।
‘केजीएफ’ कन्नड़ सिनेमा की ऐसी पहली फिल्म भी बन गई है जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है। केजीएफ को क्रिसमस वीक के साथ ही 25 दिसंबर की छुट्टी का भी भरपूर फायदा मिला है। यही कारण है कि फिल्म ने 400k यूएसडी की कमाई कर, कन्नड़ सिनेमा की विदेश में भी परचम लहराने वाली पहली फिल्म बन गई है। फिल्म ने हिंदी भाषा में अबतक कुल 16 करोड़ 45 लाख रुपए की कमाई की है। जबकि फिल्म का कन्नड़ वर्जन ने अबतक कुल 62 करोड़ रुपए के आसपास बिजनेस कर लिया है। महज 50 करोड़ के बजट से तैयार केजीएफ ने जबरदस्त कमाई करते हुए अपने बजट के आंकड़े को पार कर हिट के तमगे में शामिल हो गई है।
अगले सप्ताह सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ रिलीज हो रही है। जिसके कारण केजीएफ की कमाई में असर पड़ सकता है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि जब तक रणवीर सिंह की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देती है, तब तक ‘केजीएफ’ को बॉक्स ऑफिस पर रोक पाना संभव नहीं है। यश के फैन्स की निगाहें अब 150 करोड़ के क्लब की ओर हैं। कहा जा रहा है कि केजीएफ रणवीर की ‘सिंबा’ को भी कड़ी टक्कर दे सकती है।
Highlights
यश की फिल्म केजीएफ का भारत में अबतक कुल कलेक्शन 92 करोड़ 50 लाख रुपए हो गया। फिलहाल फैन्स की नजरें पहले वीक में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर टिकी हुई हैं।
कन्नड़ फिल्म केजीएफ को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। लोग थियेटर के अंदर से अपनी तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
एक दर्शक ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा- केजीएफ एक विजेता है। हमेशा एक अच्छी फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती है। रणवीर सिंह की सिंबा भी साउथ फिल्म का रीमेक है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल को लोग ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आप कन्नड़ फिल्मों से ज्यादा उम्मीद नहीं करते हैं, लेकिन केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए शाहरुख खान की जीरो को भी पछाड़ा है।
यश की फिल्म केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। सफलता से खुश होकर मेकर्स ने एक पार्टी का आयोजन किया था। सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ के हिंदी वर्जन ने छठें दिन ओपनिंग डे से भी ज्यादा की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- फिल्म को पॉजिटिव कमेंट्स का फायदा मिल रहा है। फिल्म ने बुधवार को 2 करोड़ 60 लाख रुपए का बिजनस किया है, जबकि पहले दिन 2 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की थी। इस हिसाब से हिंदी भाषा में अबतक कुल 19 करोड़ 5 लाख रुपए का कलेक्शन हो गया है।
साउथ फिल्मों के एक्टर और निर्माता नितिन ने लिखा- अभी केजीएफ को देखा, फिल्म शानदार हैं, मैं एक सेंकेंड के लिए आंखों को स्क्रीन से नहीं हटा सका। प्रशांत सर आपका काम शानदार हैं। फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- केजीएफ ने शाहरुख खान की फिल्म से जीत हासिल की है। फिल्म रॉकी में यश ने कमाल का एक्शन दिखाया था और अब रियल लाइफ में भी शाहरुख खान का ईगो मारा है। कन्नड़ फिल्म केजीएफ अब सभी तरह की लड़ाई के लिए तैयार है।
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। रिलीज के छह दिनों के बाद भी फिल्म को देखने के लिए लोग अपने परिवार के साथ जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि जीरो और केजीएफ में सबसे बेहतर कौन सी है। ज्यादातर लोगों ने केजीएफ का ही नाम लिया है।
फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने एक ट्वीट में लिखा- बाहुबली, फिर 2.0 और अब कन्नड़ फिल्म केजीएफ की सफलता को देखने के बाद साबित हो गया कि क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं। एक अच्छी फिल्म कुछ भी कर सकती है। केजीएफ की टीम को बधाई।