लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके साढ़े चार साल के बेटे की 17 दिसंबर को लिफ्ट में फंसने के बाद मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कीर्तन नादगौड़ा के बेटे सोनारश के नादगौड़ा की दुर्घटना इतनी तेजी से घटी कि उनके परिवार को उन्हें बचाने का मौका ही नहीं मिला।
कन्नड़ प्रभा की रिपोर्ट के अनुसार नादगौड़ा परिवार के करीबी लोगों ने कहा कि यह एक असहनीय त्रासदी है। उन्होंने सोनारश को एक प्यारा और उत्साही बच्चा बताया है। उसके अचानक चले जाने से परिवार में मातम छा गया है।
शोक संदेश आ रहे हैं
यह खबर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से फैल गई है। फिल्म और राजनीतिक जगत से शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। अभिनेताओं, तकनीशियनों और शुभचिंतकों ने शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं उस रात ताज होटल में थी’, Dhurandhar देख महिला को याद आई 26/11 की घटना, बताया कैसे बची थी जान
पवन कल्याण ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने प्रार्थना कीर्तन नादगौड़ा और समृद्धि पटेल को इस दुख से उबरने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
यह भी पढ़ें: Christmas Movies on OTT: नेटफ्लिक्स पर देखें क्रिसमस स्पेशल ये 5 फिल्में, रोमांस के साथ थ्रिलर से हैं भरपूर
उनके ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा है, “श्री कम्भमपति राममोहन राव गारू के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मुझे यह जानकर अत्यंत दुख हुआ कि पूर्व सांसद और तेलुगु देशम पार्टी के नेता श्री कम्भमपति राममोहन राव गारू की माता श्रीमती वेंकट नरसम्मा गारू का निधन हो गया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि श्रीमती वेंकट नरसम्मा गारू की आत्मा को शाश्वत शांति प्राप्त हो। मैं श्री राममोहन राव गारू के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
बता दें कि कीर्तन नादगौड़ा पिछले कई सालों से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रियहै। उन्होंने ‘केजीएफ’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों का सह-निर्देशन किया है। अन्य फिल्मों के निर्माण में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
