अभिनेता जावेद जाफरी ट्विटर पर ट्रोल हो गए हैं। दरअसल जावेद जाफरी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर एक सुनी सुनाई बात पर ट्वीट किया था। जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। ट्रोल किये जाने के बाद जावेद जाफरी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

क्या है पूरा मामला? दरअसल जावेद जाफरी ने सलमान खान को लेकर ट्वीट किया था कि सलमान खान ने केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 12 करोड़ रुपए की धनराशि दी है। जल्द ही सलमान खान को लेकर यह न्यूज वायरल हो गई। सलमान खान के प्रशंसक उन्हें इस काम के लिए बधाइयां भी देने लगें। लेकिन थोड़ी देर बाद किसी ट्विटर यूजर ने केरल के सीएम पिनरई विजयन के उस ट्वीट के बारे में बतलाया जिसमें उन सभी बॉलीवुड स्टार्स के आधिकारिक रुप से नाम थे जिन्होंने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद राशि दी है। इसमें सलमान खान का नाम नहीं था। यानी जावेद जाफरी ने किसी की सुनी-सुनाई बात पर सलमान खान को लेकर ट्वीट कर दिया था। इसके बाद ट्विटर पर जावेद जाफरी ट्रोल होने लगे।

गलती का एहसास होने पर जावेद जाफरी ने अपना पुराना ट्वीट डिलीट कर दिया। जावेद जाफरी ने लिखा कि ‘मैंने सुना था कि सलमान खान ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद दी थी। मुझे उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए यह काफी हद तक मुमकिन लगा कि उन्होंने ऐसा किया होगा। इसलिए मैंने अपने विचार इसपर व्यक्त किये। लेकिन जब तक कन्फर्म नहीं हो जाता तब तक मैं ट्वीट हटा रहा हूं।’

आपको याद दिला दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल भी केरल बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि दिये जाने को लेकर ट्रोल हुए थे।