फिल्म देखने जाने से पहले कहीं आप भी तो सीएम केजरीवाल के रिव्यू का इंतजार तो नहीं करते ना। अगर आप सोच रहे हैं कि मैं ये सवाल क्यों पूछ रही हूं तो बता दूं कि ट्विटर पर केजरीवाल की इमेज कुछ इसी तरह की बन गई है। दिल्ली के सीएम के तौर पर बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां संभालते हुए बीच-बीच में फिल्में देखने का जो टाइम केजरीवाल निकलते हैं वो लोगों को बहुत हैरान करता है। अकसर ही केजरीवाल के फिल्म रिव्यू वाले ट्वीट्स ट्विटर पर ट्रेंड करने लगते हैं।
अभी हाल ही में विवादित फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर केजरीवाल का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उन्होंने फिल्म को काफी दमदार “PowerFul” बताया था। वो वाला ट्वीट चर्चा से गायब ही हुआ था कि सीएम केजरीवाल ने 22 जून को एक दूसरी फिल्म पर अपना रिव्यू दे दिया। इस बार केजरीवाल ने शिरीश कुंदर की एक शॉर्ट फिल्म ‘कृति’ पर अपने रिव्यू दिए। उन्होंने फिल्म को “V interesting” बताया। इसके जवाब में शिरीश ने उन्हें थैंक्यू ट्वीट भी किया।

 

ऐसा बिल्कुल भी नहीं कि सीएम की कोई पर्सनल लाइफ नहीं होती। लेकिन केजरीवाल की सुपर सिनेमा रिव्यू अकसर सोशल मीडिया पर चर्चा का मसाला बन जाते हैं। केआरके  ने भी केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्हें नौटंकी बताया।