Kedarnath Movie Review and Rating: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत लीड भूमिका में हैं। बुधवार को सारा की फिल्म केदारनाथ की स्पेशन स्क्रीनिंग रखी गई थी। स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की थी। केदारनाथ को लेकर सेलेब्स के रिव्यू सामने आ चुके हैं। बॉलीवुड सितारों ने सारा अली खान की एक्टिंग को पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। साथ ही उन्होंने फिल्म को शानदार बताया है।

अर्जुन रामपाल, सुजैन खान और राज कुंद्रा से लेकर राहुल ढ़ोलकिया ने सारा और सुशांत की एक्टिंग की तारीफ की है। स्टार्स ने फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर के काम को भी सराहा है। सुजैन खान ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- ‘एक शानदार कहानी, गॉर्जियस न्यू सुपर टैलेंट सारा अली खान आ चुकी हैं। सुशांत सिंह कमाल हैं। दोनों ने शानदार काम किया है। केदारनाथ ने मेरे दिल को छू लिया है।’

स्टार्स की सामने आईं प्रतिक्रियाएं।

वहीं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने एक ट्वीट में लिखा- ‘सब वाऊ कह सकता हूं। केदारनाथ फिल्म को फिल्माना आसान नहीं थी। अभिषेक कपूर तुमने यह काम कर दिखाया। फिल्म देखने लायक है। सुशांत और सारा एकदम रियल हैं।’

राहुल ढोलकिया ने लिखा- ‘केदारनाथ को देखा। रॉनी स्क्रूवाला इंवाइट करने के लिए शुक्रिया। गट्टू, सुशांत और टीम को बधाई। सारा के डेब्यू से बेहद खुश हूं। उन्हें स्क्रीन पर देखना शानदार रहा।’

स्टार्स की सामने आईं प्रतिक्रियाएं।

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी फिल्म को शानदार बताया है। केदारनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि वह फिल्म को देखने के लिए खासा उत्साहित हैं क्योंकि फिल्म में सारा हैं।

स्टार्स की सामने आईं प्रतिक्रियाएं।

फिल्म ‘केदारनाथ’ को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 5-6 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म का बजट करीब 35 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म को सेलेब्स और पब्लिक ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। फिल्म को पांच में से 3.5 स्टार्स दिए गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है।

Amitabh Bachchan,Navya Naveli Nanda,Shweta Bachchan-Nanda
अमिताभ की नातिन नव्या नवेली ने बतख स्टैंड पर 2 नन्हें केक रखकर ऐसे मनाया बर्थडे, देखें तस्वीरें