कौन बनेगा करोड़पति 10 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। केबीसी के इस नए सीजन के रजिस्ट्रेशन में तीसरा सवाल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लाइफ से जुड़ा हुआ है। रजिस्ट्रेशन का तीसरा सवाल है बॉलीवुड सेलिब्रिटी कपल विरूष्का की शादी किस देश में हुई थी। विकल्प के रूप में स्पेन, इटली, ग्रीस और मालदीव जैसे देशों के नाम दिए गए हैं।

इस सवाल का जवाब 9 जून रात 8.29 बजे तक दिया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल टीवी एक्टर राम कपूर के शो जिंदगी के क्रॉस रोड्स के प्रीमियर के दौरान पूछा गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, केबीसी शो सलमान खान के शो दस का दम के खत्म होने के बाद शुरू होगा। खबरों की मानें तो पिछले साल की तरह इस साल भी केबीसी के कम ही एपिसोड प्रसारित होंगे। इस बार भी केबीसी के दर्शकों के लिए यह सुनहरा मौका है कि वह इस शो में सीधे एंट्री मार सकें। 6 जून से Sonyliv App, IVRS, SMS, Web Medium के जरिए केबीसी सीजन 10 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। वहीं केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए सवाल kbcliv.in पर डाले जाएंगे, जिसके जवाब पार्टिसिपेंट को देने होंगे।

केबीसी सीजन 10 के लिए रजिस्ट्रेशन आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ-साथ ऑफलाइन भी कर सकते हैं। शो में हिस्सा लेने के लिए दावेदार निम्नलिखित ऑफलाइन तरीकों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शो के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कंटेस्टेंट आईवीआर द्वारा आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा वे सरकारी अधिसूचना का उपयोग करके भी आवेदन कर सकते हैं या फिर इच्छुक उम्मीदवार एसएमएस द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं।