KBC Play Along, 5th November 2018 Episode Updates: केबीसी के इस एपिसोड में अहमदाबाद के यशराज सिंह ने हॉटसीट का सफर तय किया। उन्होंने इस शो पर शानदार खेल दिखाया और एक बड़ी धनराशि जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में लखन सोलंकी ने कमाल करते हुए हॉट सीट तक का सफर तय किया। लखन ने अब तक 1 लाख 60 हज़ार तक की राशि जीतने में कामयाब हासिल कर ली है और अमिताभ बच्चन के साथ वे अगले एपिसोड में अपने गेम को जारी रखेंगे। इससे पहले पिछले एपिसोड में रोहिणी ने अपनी सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए 1,60,000 जीतने में कामयाबी पाई थी। इसके बाद कौन बनेगा करोड़पति में कर्मवीर एपिसोड के तहत आमिर खान बतौर गेस्ट नज़र आए थे। दरअसल आमिर अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। केबीसी के कर्मवीर एपिसोड में बिग बी के सामने हॉट सीट पर जलालुद्दीन राजी बैठे और उनका साथ देने के लिए आमिर खान पहुंचे। खास बात ये थी कि आमिर ने शो के होस्ट बिग बी से कई मजेदार सवाल पूछे।
KBC Play Along, 5th November 2018 Episode Updates: लखन सोलंकी ने जीते 1,60,000 रूपए, होंगे हॉट सीट पर
KBC Play Along, 5th november 2018, Sony Liv App: फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में लखन सोलंकी ने कमाल करते हुए हॉट सीट तक का सफर तय किया। लखन ने अब तक 1 लाख 60 हज़ार तक की राशि जीतने में कामयाब हासिल कर ली है और अमिताभ बच्चन के साथ वे अगले एपिसोड में अपने गेम को जारी रखेंगे।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 05-11-2018 at 21:06 IST