KBC Play Along, 5th November 2018 Episode Updates: केबीसी के इस एपिसोड में अहमदाबाद के यशराज सिंह ने हॉटसीट का सफर तय किया। उन्होंने इस शो पर शानदार खेल दिखाया और एक बड़ी धनराशि जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में लखन सोलंकी ने कमाल करते हुए हॉट सीट तक का सफर तय किया। लखन ने अब तक 1 लाख 60 हज़ार तक की राशि जीतने में कामयाब हासिल कर ली है और अमिताभ बच्चन के साथ वे अगले एपिसोड में अपने गेम को जारी रखेंगे। इससे पहले पिछले एपिसोड में रोहिणी ने अपनी सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए 1,60,000 जीतने में कामयाबी पाई थी। इसके बाद कौन बनेगा करोड़पति में कर्मवीर एपिसोड के तहत आमिर खान बतौर गेस्ट नज़र आए थे। दरअसल आमिर अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। केबीसी के कर्मवीर एपिसोड में बिग बी के सामने हॉट सीट पर जलालुद्दीन राजी बैठे और उनका साथ देने के लिए आमिर खान पहुंचे। खास बात ये थी कि आमिर ने शो के होस्ट बिग बी से कई मजेदार सवाल पूछे।