KBC Play Along, 2nd November 2018 Episode Updates: केबीसी के इस एपिसोड में रोहिणी ने अपनी सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और 1,60,000 जीतने में सफल रहीं। इसके बाद कौन बनेगा करोड़पति में कर्मवीर एपिसोड के तहत आमिर खान बतौर गेस्ट नज़र आए। दरअसल आमिर अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। केबीसी के कर्मवीर एपिसोड में बिग बी के सामने हॉट सीट पर जलालुद्दीन राजी बैठे और उनका साथ देने के लिए आमिर खान पहुंचे। खास बात ये थी कि आमिर ने शो के होस्ट बिग बी से कई मजेदार सवाल पूछे।
पहले तो हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन ने सवाल-जवाब किए, लेकिन बाद में आमिर खान ने बाजी मार ली। आमिर ने कहा, ‘आप सबसे बहुत मुश्किल सवाल पूछते हैं, आज मैं आपसे एक सवाल करूंगा, जिसका जवाब आपको देना होगा। ये सुनकर अमिताभ पहले तो चौंक जाते हैं। आमिर के साथ इस सवाल जवाब के दौरान अमिताभ ने बीते दौर की फिल्मों के कई किस्से भी शेयर किए। आमिर और जलालुद्दीन गाज़ी इस शो से 25 लाख रूपए जीतने में कामयाब रहे।


आमिर खान और जलालुद्दीन गाज़ी ने 25 लाख रूपए जीते और इसके साथ ही समय समाप्त होने का सायरन बज गया।
आमिर खान जलालुद्दीन गाज़ी के साथ हॉट सीट पर पहुंचे।
रोहिणी ने 1,60,000 रूपए जीतने तक सभी लाइफलाइन्स का इस्तेमाल कर लिया था। उन्होंने 1 लाख 60 हजार रूपए जीतने के बाद गेम छोड़ दिया। हालांकि उन्होंने 3 लाख 20 हज़ार वाले सवाल का भी सही जवाब दिया था।