KBC Play Along 2018, 29th October 2018, Sony Liv App: कौन बनेगा करोड़पति का दसवां सीज़न लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने में सफ़ल रहा है। इस शो में अमिताभ बच्चन एक होस्ट के तौर पर काफी वाहवाही लूट रहे हैं। शो में उत्तर प्रदेश की ऑडिटर अवंतिका त्रिवेदी ने 12,50,000 रूपए जीतकर गेम छोड़ दिया। उनका 25 लाख वाले सवाल का गेस भी सही था लेकिन उनकी सभी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थी और वे सवाल का जवाब नहीं जानती थी, ऐसे में उन्होंने गेम को अलविदा कहना उचित समझा। इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर राउंड को हिमाचल प्रदेश में सब-इंस्पेक्टर के तौर पर काम करने वाले संजीव कुमार ने जीता और वे हॉट सीट पर पहुंचे।
इससे पहले कौन बनेगा करोड़पति के इस एपिसोड में नीला बुद्धदेव ने 1 करोड़ रुपए के सवाल पर खेल को क्विट कर लिया है। वो यहां से 50 लाख रुपये जीत कर गईं थी। नीला छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई थीं। 35 साल तक एक शिक्षिका के तौर पर अपने प्रयास से समाज में ज्ञान की रोशनी फैला रही नीला हॉट सीट पर भी अपने अद्भुत ज्ञान का जबरदस्त इस्तेमाल कर रही थीं। खुद अमिताभ बच्चन ने भी इस शो में नीला बुद्धदेव की जमकर तारीफ की। आज के शो में आज तक के एंकर रोहित सरदाना एक्सपर्ट के तौर पर शामिल थे। नीला बुद्धदेव से अमिताभ बच्चन की कई दिलचस्प बातें हुईं। नीला ने बताया कि उनके पति ने जिंदगी में आगे बढ़ने में उनकी बहुत मदद की है। इस बात को सुनकर बिग बी ने उनकी जमकर तारीफ की।