KBC Play Along, 1st November 2018 Episode : केबीसी के एक नवंबर के एपिसोड में किसान अनंत कुमार ने 12 लाख 50 हज़ार की राशि जीती। केबीसी के इस एपिसोड के दौरान अमिताभ इस शख़्स की काफी हौसला अफ़ज़ाई करते नज़र आए और अमिताभ ने कहा कि वे चाहते हैं कि आप इस गेम शो से ज्यादा से ज्यादा धनराशि लेकर घर पहुंचे। इस राशि के साथ ही अनंत कुमार अपने घर की बेहद खराब आर्थिक हालातों को सुधारना चाहते हैं।
इसके बाद केबीसी की हॉट सीट पर 44 साल की रोहिणी जोगलेकर पहुंची। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें उनके असली नाम की बजाय झांसी की रानी के नाम से ज्यादा बुलाया जाता है। इसकी वजह के बारे में अमिताभ बच्चन ने रोहिणी के पति से पूछा। उन्होंने बताया कि ‘मेरी पत्नी एंग्री यंग वुमन है। मैं उसकी आंखों में देखकर समझ जाता हूं कि क्या करना है और क्या नहीं करना। वो हमें इतनी अच्छी तरह संभालती है कि उससे डरकर भी अच्छा लगता है क्योंकि हमें किसी चीज़ के बारे में नहीं सोचना पड़ता। वो खुद सब संभाल लेती है। हमें बस उसकी हां में हां मिलानी पड़ती है।’ गौरतलब है कि 70 के दौर में दीवार और जंजीर जैसी फिल्में करने के बाद अमिताभ की भी छवि एंग्री यंग मैन की बन गई थी। रोहिणी ने 12,50,000 जीतकर गेम को छोड़ दिया।