KBC 2018 Play Along, 04 October 2018 Episode, Sony Liv App: कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 10 दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। हाल ही में इस शो की रेटिंग्स के चलते सोनी टीवी को भी जबरदस्त फायदा पहुंचा है। माना जा रहा है कि ये शो इस साल भी दर्शकों के बीच अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहा है। अमिताभ बच्चन के इस शो में देश भर से लोग इस गेम शो में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं।
अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट का हिस्सा न बनने पर कई लोग टीवी स्क्रीन से ही गेम में पूछे गए सवालों का जवाब देते रहे हैं। इस साल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीज़न ऐसे लोगों के लिए खास होने जा रहा है। SonyLIV एप पर केबीसी प्ले अलॉन्ग फीचर के सहारे लोग बिना हॉट सीट का हिस्सा बने कई ईनाम जीत सकते हैं।
पिछले एपिसोड में शानदार खेल दिखाते हुए शरद माली ने 25 लाख रूपए अपने नाम किए थे वहीं फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतते हुए रश्मि रावत ने हॉट सीट तक का सफर तय किया था। रश्मि रावत ने 80,000 रूपए जीतने तक अपनी तीन लाइफलाइन इस्तेमाल कर ली थी। इसके बाद उन्होंने 1,60,000 के सवाल का गलत जवाब दिया और इस वजह से वे केवल 10,000 हज़ार रूपए ही अपने साथ ले जा पाईं। इसके बाद हॉट सीट पर आर्मी में काम करने वाले शख़्स जगबंधु ने फास्टेस्ट फिंगर फास्ट जीता और हॉटसीट पर पहुंचने में सफलता पाई। जगबंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए 3,20,000 रूपए जीत लिए हैं और अभी उनके पास दो लाइफलाइन मौजूद हैं।
रश्मि ने 80,000 रूपए जीत लिए थे लेकिन 1,60,000 के सवाल का उन्होंने गलत जवाब दिया। वे सिर्फ 10 हज़ार रूपए जीत कर घर लौट रही हैं।
रश्मि ने शानदाऱ खेल दिखाते हुए अभी तक 80,000 रूपए जीत लिए हैं। हालांकि उन्होंने यहां तक पहुंचने में अपनी तीन लाइफलाइन इस्तेमाल कर रही हैं।
देहरादून की रश्मि रावत ने पहला पड़ाव कर लिया है।