KBC 27th September 2018 Episode:  कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 10 दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। हाल ही में इस शो की रेटिंग्स के चलते सोनी टीवी को भी जबरदस्त फायदा पहुंचा है। माना जा रहा है कि ये शो इस साल भी दर्शकों के बीच अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहा है। अमिताभ बच्चन के इस शो में देश भर से लोग इस गेम शो में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं। अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट का हिस्सा न बनने पर कई लोग टीवी स्क्रीन से ही गेम में पूछे गए सवालों का जवाब देते रहे हैं। इस साल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीज़न ऐसे लोगों के लिए खास होने जा रहा है। SonyLIV एप पर केबीसी प्ले अलॉन्ग फीचर के सहारे लोग बिना हॉट सीट का हिस्सा बने कई ईनाम जीत सकते हैं।

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 का तीसरा हफ्ता चल रहा है। बिशन कुमार ने पिछले एपिसोड में 3,000 रूपए जीते थे। इसके बाद बिशन अपने खेल के दौरान संघर्ष करते नजर आए और वे जल्द ही लाइफलाइन्स इस्तेमाल करने लगे। इस एपिसोड में 80,000 रूपए जीतकर बिशन ने गेम छोड़ दिया। इसके बाद कृतिका रानी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट को जीता और हॉट सीट तक का सफर तय किया। हॉट सीट पर पहुंचने पर कृतिका काफी इमोशनल हो गईं। अमिताभ ने उसके बाद उन्हें गेम के नियम समझाए। कृतिका ने इस शो पर 6,40,000 रूपए जीतते हुए केबीसी का शो छोड़ दिया।