KBC Play Along 2018, 23rd October 2018, Sony Liv App: टीवी का चर्चित रिएलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 10’ का दर्शकों के बीच जलवा कायम है। दर्शकों का दिल जीतने के अलावा शो टीआरपी चार्ट पर भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है। इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने प्रतिभागी से पूछा कि सितंबर के महीने में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कौन सी पार्टी ज्वाइन की थी। इस सवाल का जवाब देने के लिए मुंबई से आए इंजीनियर विकास सिंह ने अपनी तीसरी लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और अपने पार्टनर के मदद से सवाल का सही जवाब दे दिया – जनता दल यूनाइटेड। 3 लाख 20 हजार जीत कर विकास सिंह इस वक्त हॉट सीट पर मौजूद हैं। इससे पहले कि वो 11वें प्रश्न का जवाब देते हूटर बज गया और इस दिन का खेल खत्म हो गया।
इससे पहले शो में विकास सिंह ने बताया कि वो टाइम मशीन बनाना चाहते हैं। उन्होने अमिताभ बच्चन से कहा कि वो शोले और दीवार फिल्म की लाइव शूटिंग देखना चाहते हैं। अमिताभ बच्चन ने इसपर कहा कि वो उन्हें शुभकामनाएं देते हैं कि वो टाइम मशीन बनाने में कामयाब हो जाएं।
उनसे पहले हॉट सीट पर थीं वंदना तनेजा। पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर वंदना तीन लाइफलाइनों का इस्तेमाल कर 3 लाख 20 हजार रुपये जीत चुकी थीं। छह लाख 40 हजार रुपये के सवाल पर वो अटक गईं। ये सवाल माइथोलॉजी से संबंधित था। इस पर उनके पास सिर्फ एक लाइफलाइन मौजूद थीं और वो थी जोड़ीदार। मगर वंदना ने कहा कि इस सवाल के लिए वह जोड़ीदार को भी नहीं बुला सकती हैं, क्योंकि उन्हें इसका जवाब नहीं मालूम होगा। जोड़ीदार के रूप में वंदना अपने पति को साथ लाई थीं।उसने सवाल पूछा गया था- महाभारत में द्रौपदी के चीर-हरण व उसे बलपूर्वक दरबार में खींच लाने का विरोध करने वाला एकमात्र कौरव कौन था? इसका सही जवाब था विकर्ण। जबकि वंदना ने बिना लाइफलाइन का इस्तेमाल किए, जवाब दिया युयुत्सु। ये जवाब गलत निकला और वंदना सिर्फ तीन लाख 20 हजार रुपये लेकर ही घर जा सकीं।
