Kaun Banega Crorepati, KBC 11 : करोड़पति बनने का सपना देखने वाले करोड़ों भारतीयों के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन केबीसी का नया सीजन शुरू कर दिया है। सोनी लिव चैनल पर केबीसी 11 शुरू हो गया। लॉन्च के मौके पर बिग बी ने अपनी पूरी टेक्निकल टीम से भी परिचय कराया। नए सीजन के पहले दिन ही फास्टेस्ट फिंगर फास्ट से पहले उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स से परिचय भी कराया।
पहले कंटेस्टेंट के तौर पर आए गुजरात के रहने वाले अनिल रमेश पालीताणी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ 10 हजार रुपये ही जीत पाए। हालांकि आखिरी गलत जवाब तक उनके पास एक लाइफ लाइन बची थी। इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फास्ट के माध्यम से चुन कर आईं रायपुर से चित्ररेखा।
इस बार केबीसी शो के इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं, वहीं शो का मेन बैकग्राउंड म्यूजिक भी अब पहले से औऱ भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग और बेहतरीन बनाकर पेश किया जा रहा है। एक साथ इतनी सारी तब्दीलियों के चलते इस शो का फैंस काफी वेट कर रहे हैं। ऐसे में सोनी टेलीविजन से लेकर केबीसी के मेकर्स कुछ-कुछ समय के बाद शो से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं।


इस बार शो में दो और नई लाइफ लाइन कंटेस्टेंट की मदद के लिए आई हैं..
1.KBC 11, flip the question
2.एक्सपर्ट व्यू
3.50-50
4. ऑडियंस पोल
हर बार की तरह इस बार भी शो में हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट को चार लाइफलाइन मिलेंगी। लेकिन इस बार दो लाइफ लाइन का पत्ता साफ हो गया है। जोड़ीदार और फोनो फ्रेंड।
अमिताभ बच्चन ने ये तस्वीरें शेयर कर कैप्शन दिया- सशक्त वो नहीं जो अपना बल हमारे सामने दिखाते हैं ; बल्कि वो जो ऐसे युध लड़के विजय प्राप्त करते हैं, जिनके बारे में हमें कुछ पता नहीं होता ~ अब
इनसे मिलें ये हैं शो की पहली कंटेस्टेंट..केबीसी के पहले एपिसोड की कंटेस्टेंट कहती हैं कि उन्हें यहां बहुत मजा आ रहा है। वह खुद को इस वक्त एक सेलेब्रिटी की तरह महसूस कर रही हैं।तो वहीं एक दूसरा कंटेस्टेंट भी कहता कि मैं तैयार हो रहा हूं -मेरी मां कह रही है कि आज मैं दूल्हे की तरह लग रहा हूं।
आप केबीसी का पहला एपिसोड देखना न भूल जाएं इसके लिए घड़ी घड़ी याद दिलाने के लिए मुर्गे की आवाज भी सुनने को मिलेगी टीवी सेट पर देखें...
इस बार सीजन 11 के पहले एपिसोड में काफी मस्ती मजा होने वाला है। शो की शुरुआत रात 9 बजे से होने वाली है। ऐसे में इस वीडियो में देखें कि पहले एपिसोड में टॉप टेन कंटेस्टेट्स कौन कौन होंगे।
शो को लेकर क्या बोले केबीसी के मेकर्स, देखें वीडियो:-