Kaun banega Crorepati 11: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक टीवी शो जिसने देश के कई लोगों की किस्मत पलट कर रख दी। टीवी पर जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बैठकर कोई शख्स अपने ज्ञान के बूते पर करोड़पति बनने के लिए सवालों से जूझता है तो देश के करोड़ों युवा उस सवाल को खुद पर भी आजमाते हैं कि आखिर उन्हें इस सवाल का जवाब पता है या नहीं। जिज्ञासा, जुनून और प्रेरणा से भरे इस शो को देखकर मन उत्साही भी होता है और कई बार निराशा के सागर में डूब भी जाता है जब किसी प्रतियोगी की दर्द भरी कहानी उसकी जुबान पर सिसकी बनकर रह जाती है। इस शो को देखते-देखते आंखे नम भी होती हैं और कई बार चेहरे पर एक मुस्कान भी आ जाती है। कई प्रतियोगियों को देखकर तो बस एक ही आवाज पास मौजूद सभी लोगों की एक सुर में निकलती है…वाह।

ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला इस सीजन के केबीसी में जब मंगलवार यानी कि 27 अगस्त को जब हॉट सीट पर बैठे हेमंत गोयल। हंसमुख सा मुस्कराता चेहरा जिसे देखकर अभिनय के जादूगर अमिताभ भी प्रभावित नजर आए। इस मुस्कान को देखकर तो मानो यही लग रहा था कि हेमंत की जिंदगी में कितनी खुशियां हैं, लेकिन जब उनके बारे में पता चला तो लगा कि मुस्कान सच में कितनी भ्रामक होती है। मुस्कराते चेहरे सिर्फ खुशी ही नहीं बल्कि कई बार ये राज भी बयां करते हैं कि इंसान अपने दर्द भी इसमें समेट सकता है।

महाराष्ट्र के धूले से ताल्लुक रखने वाले हेमंत की उम्र महज 24 साल की है और कद बहुत छोटा है, लेकिन उनकी जिम्मेदारियों ने उन्हें बड़ा बना दिया है। हेमंत गोयल अकाउंटेंट का जॉब करते हैं। उनकी सैलरी महज 17 हजार रुपये है। वो अपनी पूरी सैलरी अपने मां को देते हैं और फिर उनसे खर्च के पैसे मांग कर अपनी जरूरतें पूरी करते हैं। हेमंत के लिए पहले परिवार आता है फिर वो खुद।

हम दादी के साथ रहते हैंः परिवार किसी भी इंसान की प्राथमिकता होती है। उसके साथ रहना, उनके लिए जीना ये शायद सबसे सुकून वाला पल होता है। लेकिन आप अपने परिवार को कितना आदर देते हैं ये आपकी शख्सियत और आपके बड़प्पन का बखान करती हैं।

ऐसा ही वाकया दिखा जब हॉट सीट पर वे बैठे और प्रश्नों के बीच में पारिवारिक बातें साझा हुईं तो इन बातों से खुद अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित हुए। खासकर उस बात पर पर कि ‘हमारे साथ दादी नहीं रहती बल्कि हम दादी के साथ रहते हैं। दरअसल हेमंत की मां ने कहा कि हेमंत को अपनी दादी से बड़ा लाड मिलता है। इसपर अमिताभ ने उनसे पूछा कि दादी आपके साथ रहती हैं तो तुरंत हेमंत ने अमिताभ को बीच में रोकते हुए कहा कि…नहीं हम दादी के साथ रहते हैं। सुनने में सिर्फ ये एक साधारण सी बात लग सकती है लेकिन इसके मायने बहुत बड़े हैं..शायद करोड़पति बनने से भी ऊपर।