KBC 10: अमिताभ बच्चन का शो केबीसी 10 दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है। यही कारण है कि शो टीआरपी चार्ट पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बुधवार के एपिसोड में गोवा के गजानन रासम हॉट सीट पर पहुंचे। शो के दौरान गजानन और अमिताभ बच्चन से अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से साझा किये। गजानन के साथ बातचीत में अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक बार हॉल में फिल्म देखते वक्त उनकी पैंट में चूहा घुस गया था। कड़ी मशक्कत के बाद बिग बी ने चूहे को निकाला था।
शो में गजानन ने बताया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को देखकर ही बेलबॉटम पैंट बनवाई थी। गजानन की बात का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें भी पैंट अच्छी लगती थी। लेकिन अब फैशन में नहीं है। इसके बाद बिग बी को बेलबॉटम से जुड़ा एक किस्सा याद आ जाता है। अमिताभ बच्चन ने कहा, ”अभी तो पैंट बहुत नैरो हो गई हैं। मैं उस थियेटर का नाम नहीं बताऊंगा लेकिन एक बार मूवी हॉल में मेरे बेलबॉटम पैंट के अंदर चूहा घुस गया था। जिसको मैंने वहीं धर-दबोचा। पकड़ कर फिर निकाला।”
बिग बी ने आगे कहा, ”अब पतली मोहरी वाला पैंट चलता है। जिसमें चूहा नहीं घुस पाता है। लेकिन उसमें हवा आती थी, फैशन भी था लेकिन चूहे भी घुस जाते थे।” अमिताभ बच्चन की बात का जवाब देते हुए गजानन ने कहा कि उन्हें पास अभी चार-पांच बेलबॉटम पैंट हैं। जिस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ”आप उन पैंट्स को संभाल कर रखना क्योंकि दुनिया में फैशन आता जाता रहता है। आने वाले पांच सालों में फिर से उन्हीं पैंट का फैशन आएगा।” बता दें कि गजानन शो में 50 लाख रुपए की धनराशि अपने नाम करने में सफल हुए। उन्होंने 1 करोड़ के सवाल का जवाब न पता होने के चलते गेम क्विट कर दिया था।
