KBC, 22nd November 2018 Episode Updates: केबीसी सीज़न 10 का ये आखिरी हफ्ता है। इस एपिसोड में अरीबा हॉटसीट पर हैं और वे पिछले एपिसोड से 3000 रूपए जीत चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वे स्टूडेंट हैं और उनके घर में चार भाई हैं। वे हमेशा से एंकर बनना चाहती हैं लेकिन समाज के प्रेशर की वजह से घरवालों ने कहा कि एक सेफ जॉब ढूंढ लो। बीएससी करने के बाद अरीबा ने एमबीए करने का प्लान किया है लेकिन वो अब भी कहती हैं कि वे एंकर के लिए जरूर ट्राई करेंगी। अरीबा ने अमिताभ बच्चन को कविता भी सुनाई। उनकी तारीफ करते हुए अमिताभ ने कहा कि ये एक बेहद शानदार कविता है। अरीबा ने 3,20,000 के सवाल का गलत जवाब दिया और वे महज़ 10 हज़ार लेकर घर वापस लौटीं।
इसके बाग फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देते हुए गुलाम हसन हॉट सीट पर पहुंचे। गुलाम हसन ने 12 लाख 50 हजार की राशि जीतकर गेम छोड़ दिया है। वे इस राशि से अपना लोन करीब 8 लाख का लोन चुकाएंगे। गुलाम पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और एक सरकारी स्कूल में अस्सिटेंट टीचर हैं। उन्होंने अपने शानदार खेल से अमिताभ बच्चन का भी मन मोह लिया। वे कई बार सभी सवालों के ऑप्शन्स की हिस्ट्री बताने लग जाते थे। इस पर अमिताभ ने उन्हें कहा कि आपका ज्ञान कंप्यूटर जी के बराबर है। गरीबी में पले बढ़े गुलाम 25 लाख के सवाल पर अटक गए और एक ही सवाल पर दो लाइफलाइन इस्तेमाल करने के बावजूद वे 25 लाख के सवाल को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थे और उन्होंने 12 लाख 50 हजार जीतकर खेल छोड़ दिया।
Highlights
गुलाम हसन ने 12 लाख 50 हजार की राशि जीतकर गेम छोड़ दिया है। वे इस राशि से अपना लोन चुकाएंंगे।
गुलाम हसन ने शानदार खेल दिखाते हुए 3,20,000 रूपए जीत लिए हैं।
गुलाम हसन ने अब तक शो पर एक हज़ार रूपए जीत लिए हैं।
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देते हुए गुलाम हसन हॉट सीट पर पहुंचे।
अरीबा ने गलत जवाब दिया। उनकी लाइफलाइन भी खत्म हो चुकी थी। वे महज़ 10 हज़ार लेकर घर वापस लौटीं।
अरीबा ने इस सवाल के दौरान 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया।
अरीबा की कविता की तारीफ करते हुए अमिताभ ने कहा कि ये एक बेहद शानदार कविता है।
अरीबा ने शानदार खेल दिखाते हुए 40,000 रूपए जीत लिए हैं। उन्होंने अब तक दो लाइफलाइन का इस्तेमाल किया है।
अरीबा ने एक और लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और जोड़ीदार लाइफलाइन को यूज़ किया। अरीबा 10,000 रूपए जीतने के साथ ही 2 लाइफलाइन का इस्तेमाल कर चुकी हैं।
अरीबा ने अपनी पहली लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए ऑडियन्स पोल का सहारा लिया और 5000 रूपए जीतने में कामयाब हो गईं।
अरीबा ने बताया कि वे स्टूडेंट हैं और उनके घर में चार भाई हैं। वे हमेशा से एंकर बनना चाहती हैं लेकिन समाज के प्रेशर की वजह से घरवालों ने कहा कि एक सेफ जॉब ढूंढ लो। बीएससी करने के बाद अरीबा ने एमबीए करने का प्लान किया है लेकिन वो अब भी कहती हैं कि वे एंकर के लिए जरूर ट्राई करेंगी।