KBC 10 Play Along, 16th November 2018 Episode Updates: कौन बनेगा करोड़पति में इस वक्त खास एपिसोड चल रहा है। ‘केबीसी बच्चों के संग’ नाम के इस खास एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर छोटे-छोटे बच्चे नजर आ रहे हैं। बाल दिवस को ध्यान में रखते हुए केबीसी ने इस खास कार्यक्रम की शुरूआत की है। शो में शानदार खेल दिखाते हुए मृदुल ने 10,000 रूपए जीते हैं। मृदुल ने शो पर अमिताभ के साथ काफी मस्ती मज़ाक भी किया। उन्होंने अमिताभ को गेम के नियम भी समझा दिए लेकिन आखिर में एक्सपर्ट लाइफलाइन पर वे अटक गए और उन्होंने अमिताभ से आग्रह किया कि वे इस लाइफलाइन के बारे में बताएं। अमिताभ ने भी मज़ाक करते हुए कहा कि अगर आप सारे नियम समझा देते तो हमारी नौकरी खतरे में पड़ जाती। इसके बाद मृदुल ने पांच सवालों का जवाब देते हुए दस हजार रूपए जीत लिए हैं और अमिताभ अगले एपिसोड में इस खेल को आगे बढ़ाएंगे।
KBC 10 Play Along, 16th November 2018 Episode Updates: केबीसी के खास एपिसोड में मृदुल दिखा रहे हैं शानदार खेल
KBC 10 Play Along, 16th November 2018 Episode Updates: मृदुल ने शो पर अमिताभ के साथ काफी मस्ती मज़ाक भी किया। उन्होंने अमिताभ को गेम के नियम भी समझा दिए लेकिन आखिर में एक्सपर्ट लाइफलाइन पर वे अटक गए और उन्होंने अमिताभ से आग्रह किया कि वे इस लाइफलाइन के बारे में बताएं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 16-11-2018 at 20:40 IST