KBC 10 Play Along, 16th November 2018 Episode Updates: कौन बनेगा करोड़पति में इस वक्त खास एपिसोड चल रहा है। ‘केबीसी बच्चों के संग’ नाम के इस खास एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर छोटे-छोटे बच्चे नजर आ रहे हैं। बाल दिवस को ध्यान में रखते हुए केबीसी ने इस खास कार्यक्रम की शुरूआत की है। शो में शानदार खेल दिखाते हुए मृदुल ने 10,000 रूपए जीते हैं। मृदुल ने शो पर अमिताभ के साथ काफी मस्ती मज़ाक भी किया। उन्होंने अमिताभ को गेम के नियम भी समझा दिए लेकिन आखिर में एक्सपर्ट लाइफलाइन पर वे अटक गए और उन्होंने अमिताभ से आग्रह किया कि वे इस लाइफलाइन के बारे में बताएं। अमिताभ ने भी मज़ाक करते हुए कहा कि अगर आप सारे नियम समझा देते तो हमारी नौकरी खतरे में पड़ जाती। इसके बाद मृदुल ने पांच सवालों का जवाब देते हुए दस हजार रूपए जीत लिए हैं और अमिताभ अगले एपिसोड में इस खेल को आगे बढ़ाएंगे।