KBC 10 Play Along, 13 November 2018 Episode Updates: कौन बनेगा करोड़पति में इस वक्त खास एपिसोड चल रहा है। ‘केबीसी बच्चों के संग’ नाम के इस खास एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर छोटे-छोटे बच्चे नजर आ रहे हैं। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पूछे गए सवाल का सही जवाब देकर अमहदाबाद के रहने वाले आर्यन शर्मा हॉट सीट पर पहुंचे थे। उन्होंने इस शो से 10,000 रूपए जीते। 80,000 के सवाल पर आर्यन गलत जवाब दे बैठे इसकी वजह से वो नीचे आ गए। आर्यन के हारने के बाद हूटर बज गया। जिसकी वजह से कोई नया सदस्य हॉट सीट पर नहीं आ सका। उनसे पहले 11 साल के आदित्य बतरा बिग बी के सामने नजर आए थे। आदित्य बतरा शो में काफी संभल-संभल कर खेल रहे थे। आदित्य बत्रा ने 6 लाख 40 हजार रूपए जीते। आदित्य ने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल को क्विट कर दिया। इससे पहले आदित्य ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे पहले और सटीक जवाब देकर हॉट सीट पर बैठने का मौका हासिल किया था।
आदित्य से पहले तुषित हॉट सीट पर नजर आए थे। तुषित की उम्र भी 11 साल ही थी। तुषित ने शानदार खेल दिखाते हुए 6 लाख 40 हजार रूपए जीते थे। शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया था कि तुषित द्वारा जीती गई राशि को एफडी में डिपॉजिट करा दिया जाएगा और 18 साल का होने पर वे इस राशि का उपयोग कर सकते हैं।
Highlights
अहमदाबाद से आए आर्यन शर्मा 80,000 के सवाल का गलत जवाब दे बैठे। इस तरह वो शो से 10,000 रूपए जीत कर गए।
दुनिया के सबसे छोटे महासागर को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देने के लिए आर्यन ने अपनी दो लाइफलाइनें ले ली। इस तरह उनके सभी लाइफलाइन खत्म हो गए।
आर्यन ने दूसरे सवाल का सही जवाब देकर 2,000 रूपया जीत लिया है। इस सवाल का जवाब देने के लिए उन्होंने एक लाइफलाइन का इस्तेमाल किया है।
आर्यन ने पहले सवाल का सही जवाब दिया है।
आर्यन शर्मा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पूछे गए सही सवाल का जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंच गए हैं।
आदित्य बतरा ने 6 लाख 40 हजार रूपये जीतने के बाद खेल को क्वीट कर दिया है।
कोई भी लाइफलाइन नहीं होने के बावजूद आदित्य बतरा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 6 लाख 40 हजार रूपए जीत लिए हैं।
आदित्य बतरा ने शानदार खेल दिखाते हुए 3 लाख 20,000 रूपए जीत लिए हैं।
आदित्य ने 80,000 रूपये के सवाल के जवाब के लिए अपनी अंतिम लाइफलाइन का इस्तेमाल किया।
11 साल ने अपनी दूसरी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। आदित्य ने अपने जोड़ीदार दीपक बतरा को मंच पर बुलाया। लेकिन इन्हें इस सवाल का जवाब मालूम नहीं था । इसके बादआदित्य ने अपनी एक और लाइफलाइन फिफ्टी -फिफ्टी ली। इसके बाद सही जवाब देकर वो 40,000 रूपये जीत गए।
आदित्य ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को पहचान कर 20,000 रूपए जीत लिए।