KBC 10: केबीसी 10 का दर्शकों के बीच जलवा कायम हैं। शो में अमिताभ बच्चन की मेजबानी भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती है। यही कारण है कि शो टीआरपी चार्ट पर अच्छा परफॉर्म कर रहा है। मंगलवार के एपिसोड में आयुर्वेदिक डॉक्टर वंदना तनेजा ने फिर से सवालों का सामना किया। दरअसल सोमवार के एपिसोड में समय समाप्ति की घोषणा होने के कारण वंदना गेम पूरा नहीं खेल सकी थीं। शो के दौरान कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को ऐसी सलाह दी कि उनका गला ‘खराब’ हो गया। इतना ही नहीं बिग बी की आवाज भी बदल गई।

दरअसल अमिताभ बच्चन ने आयुर्वेदिक डॉक्टर वंदना तनेजा से सलाह मांगी थी कि गला खराब हो जाए तो क्या करना चाहिए? अमिताभ ने कहा, ”मेरा गला कल से थोड़ा खराब चल रहा है। तो इन्होंने सलाह दी थी कि तुलसी पत्ती, अदरक को शहद में मिलाकर पी लीजिए। आपकी समस्या दूर हो जाएगी।” अमिताभ ने आगे कहा, ”मैं डॉक्टर साहब आज आपसे कहना चाहता हूं कि सब्जी मंडी की दुकानों में जितनी अदरक थी,  घर में जितनी भी तुलसी की पत्तियां थीं और आसपास जितने भी बर्रैया के छत्ते थे सबसे शहद निकालकर सभी चीजों को मिलाकर बाल्टी-बाल्टी भरकर पी रहा हूं लेकिन समस्या दूर नहीं हुई है हमारी।”

अमिताभ बच्चन की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन बदली हुई आवाज में कहा, ”आवाज हमारी ऐसी हो गई है। जल्द ही कुछ इलाज बताइए वरना पूरा कार्यक्रम मुझे ऐसे ही करना पड़ेगा। आप मेरी समस्या समझती नहीं है बिल्कुल।” बिग बी की बात सुनकर वंदना ने कहा कि आपने बाल्टी भरकर क्यों पिया? जिस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि हमें बाल्टी का नहीं पता था। आवाज ऐसी हो गई है। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह मजाक कर रहे थे। बता दें कि वंदना तनेजा तीन लाइफलाइन का इस्तेमाल कर 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि अपने नाम कर सकीं।

आमिर से पहले शाहरुख, कमल हासन संग काम कर चुकी हैं दंगल गर्ल फातिमा सना शेख, TV शो में भी आ चुकीं नजर