KBC 10:  केबीसी 10 लोगों के बीच खासा पॉपुलर हो रहा है। दर्शकों के बीच लोकप्रिय होने के चलते शो टीआरपी चार्ट पर अच्छा परफॉर्म कर रहा है। शो में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी साझा करते हैं। शो के दौरान अक्सर बिग भी अपने परिवार की बातों को शेयर करते हुए नजर आते हैं। अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन के काफी करीब हैं। दोनों के बीच बाप-बेटे से ज्यादा दोस्ती का रिश्ता है। लेकिन बीते गुरुवार के एपिसोड में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब बिग बी अभिषेक बच्चन की आवाज को नहीं पहचान सकें।

इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर रश्मि रावत बैठी थी। रश्मि रावत से एक ऑडियो क्लिप को सुनाकर सवाल किया गया कि इस ऑडियो टेप में कौन से अभिनेता अपनी पहली फिल्म में लाइन बोल रहे हैं। जवाब में विकल्प थे- शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और ऋतिक रोशन। रश्मि ने सवाल का सही जवाब अभिषेक बच्चन देते हुए 40 हजार रुपए अपने नाम कर लिए। हालांकि यह आवाज अभिषेक बच्चन की है इस बात का अंदाजा अमिताभ बच्चन को भी नहीं लग पाता है। बिग बी बाद में कहते हैं, ”ये आवाज उनकी ( अभिषेक बच्चन) की थी मुझे भी अंदाजा नहीं था।” बता दें कि ऑडियो टेप में अभिषेक की पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ की लाइन सुनाई जाती है।

केबीसी कंटेस्टेंट रश्मि रावत ने 80,000 रूपए जीतने तक अपनी तीन लाइफलाइन इस्तेमाल कर ली थी। इसके बाद उन्होंने 1,60,000 के सवाल का गलत जवाब दिया और इस वजह से वे केवल 10,000 हज़ार रूपए ही अपने साथ ले जा पाईं। इसके बाद हॉट सीट पर आर्मी में काम करने वाले शख़्स जगबंधु ने फास्टेस्ट फिंगर फास्ट जीता और हॉटसीट पर पहुंचने में सफलता पाई। जगबंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए 3,20,000 रूपए जीत लिए हैं। आगे का गेम जगबंधु आज प्रसारित होने वाले एपिसोड में खेलते हुए नजर आएंगे।

Manikarnika: The Queen Of Jhansi- कंगना के लिए आसान नहीं रहा झांसी की रानी बनना, सह चुकीं 16 टाकों का दर्द