KBC 10 Play Along, 03 October 2018 Episode: कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीजन का ये तीसरा सप्ताह चल रहा है। अमिताभ बच्चन के शो ने कुछ ही समय में दर्शकों का दिल जीत लिया। यही कारण है कि शो टीआरपी चार्च पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। शो को तीसरे हफ्ते की शुरूआत में ही सीजन का पहला करोड़पति मिल गया। असम की रहने वाली बिनीता जैन ने मंगलवार को एक करोड़ रुपए की धनराशि अपने नाम की। सात करोड़ के सवाल को बिनीता ने क्विट कर दिया। बिनीता के बाद हॉट सीट पर पटना की इति माधवी पहुंची। लेकिन वो तीन लाख 20 हजार रुपए ही जीत सकीं। इति माधवी के बाद हॉट सीट पर महाराष्ट्र के सांगली जिले के शरद मोहन पहुंचे। शरद ने अपने सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए 13 सवालों के सही जवाब दिए और 25 लाख रुपए की धनराशि जीती। 14वें सवाल का जवाब पता होते हुए भी उन्होंने रिस्क नहीं लिया और 25 लाख की धनराशि के साथ वापस लौट गए। इनके बाद रश्मि रावत ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर जगह बना ली है। इसी के साथ आज का एपिसोड खत्म हो गया।

बता दें कि आज के एपिसोड में 25 लाख जीतने वाले शरद मोहन एक किसान के बेटे हैं और इस वक्त पढ़ाई कर रहे हैं। शो में इनकी मां ने अपने जीवन के संघर्ष के कहानी सुनाई। शरद मोहन के संघर्ष की कहानी सुन अमिताभ बच्चन समेत वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। शरद की मां ने बताया कि उनके पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था और उनकी मां को लगता था कि बेटियां बोझ होती हैं। जिसकी वजह से उनकी शादी जल्दबाजी में हो गई और वह पढ़ाई नहीं कर सकीं। शरद की मां ने कहा कि मेरा पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सका इसलिए वह अपने बच्चों को पढ़ाई करा अपना सपना पूरा कर रही हैं।

Live Blog

Highlights

    22:31 (IST)03 Oct 2018
    रश्मि रावत ने जीता फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट

    अमिताभ बच्चन बचे हुए कंटेस्टेंट्स के साथ फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेल रहे हैं। इसमें गानों के बोल में आए शरीर के अंगों को हेड टू टो क्रम में व्यवस्थित करना था। रश्मि रावत ने इस बार बाजी मारी है। वह अब हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगी। 

    22:17 (IST)03 Oct 2018
    शरद मोहन ने क्विट किया

    50 लाख रुपए के 14 वें सवाल का जवाब शरद मोहन को नहीं पता था। उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी। इसलिए उन्होंने रिस्क लेने की बजाय क्विट करना ज्यादा उचित समझा। हालांकि, वह जिस उत्तर पर अनुमान लगा रहे थे वह सही निकला। अगर वह जवाब देते तो 50 लाख रुपए जीत सकते थे।

    22:16 (IST)03 Oct 2018
    शरद ने जीते 25 लाख रुपए

    शरद ने 13वें सवाल का जवाब एक्सपर्ट की मदद से देकर 25 लाख की धनराशि जीत ली है।

    22:07 (IST)03 Oct 2018
    अंबेडकर के 'शूद्र कौन थे' को लेकर भी सवाल पूछा

    डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर की 'शूद्र कौन थे' नामक किताब को लेकर भी सवाल पूछा गया। शरद ने सही जवाब दिया।

    22:05 (IST)03 Oct 2018
    मुख्‍यमंत्रियों के सरनेम को लेकर भी सवाल

    शरद से अमिताभ बच्‍चन ने दो राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के सरनेम को लेकर भी सवाल पूछा। शरद ने सही जवाब (पंजाब और मणिपुर) देकर अगले चरण में प्रवेश किया। उन्‍होंने 6,40,000 जीत लिए।

    21:48 (IST)03 Oct 2018
    हॉट सीट पर शरद ने गाया गाना

    हॉट सीट पर शरद ने अमिताभ बच्‍चन के कहने पर गना भी गया। उन्‍होंने 'मेरी सोनी, मेरी तमन्‍ना..' गाना गया।

    21:44 (IST)03 Oct 2018
    बामियान के बुद्ध के बारे में पूछा सवाल और शरद ने जीते 3.20 लाख

    बिग बी ने शरद से बामियान के बुद्ध के बारे में सवाल पूछा। उनसे पूछा गया कि बामियान के बुद्ध किस देश में स्थित था? इस पर शरद ने अपने जोड़ीदार को बुलाया। दोनों ने मिलकर इसका सही जवाब दिया और शरद 3,20,000 रुपये जीतने में सफल रहे।

    21:33 (IST)03 Oct 2018
    जलोढ़, काली, लाल और पीली किसके प्रकार हैं?

    बिग बी ने शरद से अगला सवाल कृषि से जुड़ा हुआ पूछा। अमिताभ ने पूछा कि जलोढ़, काली, लाल और पीली किसके प्रकार हैं? शरद ने इसका सही जवाब देकर 1.60 लाख रुपये जीत लिए।

    21:30 (IST)03 Oct 2018
    ऑडियो सुनाकर पूछा- किस नेता की है आवाज?

    बिग बी ने हॉट सीट पर बैठे शरद से अगला सवाल ऑडियो के रूप में पूछा। बिग बी ने आवाज सुनाकर पूछा कि यह किस नेता की आवाज है। शरद ने नितिन गडकरी की आवाज को सही तरीके से पहचाना।

    21:25 (IST)03 Oct 2018
    शरद से अगला सवाल- यो-यो टेस्‍ट क्‍या है?

    बिग बी ने शरद से यो-यो टेस्‍ट के बारे में भी सवाल पूछा। इसके लिए 40,000 रुपया स्‍टेक पर था।

    21:23 (IST)03 Oct 2018
    शरद ने जीते 3,000 रुपये

    शरद ने शुरुआती तीन सवालों का जवाब देकर तीन हजार रुपये जीत लिए हैं। इससे पहले अमिताभ बच्‍चन ने फास्‍टेस्‍ट फिंगर्स फर्स्‍ट के नियमों के बारे में बताया।

    21:16 (IST)03 Oct 2018
    भगवान जगन्‍नाथ किस देवता के रूप?

    अमिताभ बच्‍चन ने सांगली के शरद मोहन से भगवान जगन्‍नाथ के बारे में सवाल पूछा। उन्‍होंने हॉट सीट पर बैठे शरद से पूछा कि भगवान जगन्‍नाथ किस देवता के रूप हैं? शरद ने इसका सही जवाब दिया।

    21:11 (IST)03 Oct 2018
    केबीसी में विशेषज्ञ का नाम तय

    कौन बनेगा करोड़पति में अब ऑडिएंस घर से भी हिस्‍सा ले सकता है। वरिष्‍ठ पत्रकार रिचा अन‍िरुद्ध को विशेषज्ञ बनाया गया है। प्रतिभागी विशेषज्ञ से राय लेने वाले विकल्‍प के तहत उनसे मदद ले सकते हैं।