बुधवार को श्रीदेवी पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गईं। अपनी पसंदीदा अदाकार के अंतिम दर्शन को फैंस का हुजूम मुंबई की सड़कों पर उमड़ पड़ा। श्रीदेवी के इस आखिरी सफर में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स अपनी श्रद्धांजलि देते दिखे। अमिताभ बच्चेन से लेकर शाहरुख खान तक विले पार्ले के श्मशान भूमि में हुए चांदनी के अंतिम संस्कार में पहुंचे। 24 फरवरी की रात श्रीदेवी के निधन की खबर के बाद से ही उनके ताहने वाले सदमे में थे। लोगों ने श्रीदेवी से जुड़ी अपनी यादें भी साझा कीं। इसी कड़ी में फेमस फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे पहलू लोगों के सामने रखे जिसके बाद टेलीविजन एक्ट्रेस कविता कौशिक उन पर भड़क उठीं। सीरियल ‘एफआईआर’ में चंद्रमुखी चौटाला का फेमस किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक ने राम गोपाल वर्मा को आड़े हाथों लिया। ट्वीट करते हुए लिखा- ‘बहुत गलत कर रहे हैं आप। वह यहां पर अपना बचाव करने के लिए नहीं है इसलिए आप उनकी जिंदगी से जुड़े तथ्यों को सबके सामने ऐसे न रखें। आपने उनकी निजी जिंदगी की चीजों को लोगों के सामने क्यों रखा? वह ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती होंगी इसलिए ऐसा न करें।’
Bohot galat kar rahe hain aap! she is not here to defend herself or shut you up from revealing details of her personal life which you admit she guarded more than her life ! Why will you open the pages of her life’s book for everyone to read? She did not want this!! Don’t do this! https://t.co/nem1VX5yiH
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) February 27, 2018
बता दें कि रामगोपाल वर्मा साउथ और बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर रहे हैं और वह श्रीदेवी को बहुत करीब से जानते थे। अपने इस पत्र के एक हिस्से में राम गोपाल वर्मा ने लिखा था – ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के कुछ समय को छोड़कर, वह एक नाखुश महिला थीं। भविष्य की अनिश्चितताएं, निजी जिंदगी में आने वाले कई उतार-चढ़ाव जैसी चीजों ने उनकी जिंदगी में कई गहरे निशान छोड़ दिए थे और जिसके बाद वह कभी शांति से नहीं रहीं।’
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘श्रीदेवी दरअसल महिला के शरीर में जकड़े एक बच्चे की तरह थीं। वह एक व्यक्ति के तौर पर काफी मासूम थीं, लेकिन अपने बुरे अनुभवों के चलते वह काफी वहमी भी हो गई थीं। उनके मामले में यह कहना चाहता हूं कि आखिरकार अब जाकर उन्हें अंतिम शांति मिलेगी, जैसी उन्हें जीते हुए कभी नहीं मिली। बोनी की मां ने श्रीदेवी को दुनिया के सामने घर तोड़ने वाली औरत के तौर पर दिखाया था।’
