Kavita Kaushik: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक के बाद एक सेलेब्स बाहर निकल कर आ रहे हैं और नेपोटिज्म पर बोल रहे हैं। छोटे पर्दे की वर्दी वाली ‘चंद्रमुखी चौटाला’ यानी की FIR फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक भी अब सामने आई हैं। कविता कौशिक का आरोप है इंडस्ट्री में बड़े लोग न ही नेपोटिज्म फैलाते हैं बल्कि एक्टर्स को प्रताड़ित भी करते हैं। वह कहती हैं कि स्टार किड्स को इस मामले में कुछ भी कहना बेकार है। इन सबके बीच असली मुद्दा फिर रह जाता है। असली बुराई को जड़ से खत्म करना होगा और पहले उसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।

एक्ट्रेस कविता कौशिक को शो एफआईआर में बहुत पसंद किया गया था। एक्ट्रेस बताती हैं कि इस शो को बंद हुए 5 साल बीत गए हैं, लेकिन इस शो के मेकर्स आज भी उन्हें चंद्रमुखी चौटाला जैसी भूमिका करने नहीं देते। कविता ने इस मामले में एक के बाद एक कई सारे ट्वीट्स किए।

एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में कहा-‘मुझे कल याद दिलाया गया है कि अगर मैंने हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर का रोल फिर से रिपीट किया तो मुझपर केस चलाया जाएगा। जबकि इस शो को 5 साल हो चुके हैं बंद हुए। इस शो की इतनी डिमांड है फिर भी इसे फिर से शुरू नहीं किया जा रहा। और यहां आप मूवी माफियाओं की बात कर रहे हैं, क्यूट।’

कविता ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- ‘मैंने उन्हें बताया कि हरियाणवी लेडी पुलिस और पंजाबी मेल पुलिस को लेकर एक फिल्म कॉन्सेप्ट है उसपर काम  की प्लानिंग है। इस बात को लेकर मुझे याद दिलाया गया कि अगर ऐसा हुआ तो मुकद्दमा हो सकता है। उन्हें मैंने याद दिलाया कि कैसे एक मराठी पुलिस के कैरेक्टर में मैंने हरियाणवी कैरेक्टर ढालने का आइडिया दिया था। तब उन्होंने कहा कि उसके लिए आपको पैसे भी दिए गए थे।’


कविता ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लेकर कहा कि यहां एक्टर कई चीजों से जूझ रहे हैं, सिर्फ नेपोटिज्म ही गुनहगार नहीं है। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि- ‘जब चैनल वाले और प्रोड्यूसर रॉयलटी रिपीट्स को एंजॉय करते हैं। जो काम एक्टर्स-टेक्नीशियन मिल कर करते हैं, उसे एंजॉय करते हैं। कॉन्ट्रैक्ट का ट्रैप बनाते हैं, बदनाम करने की ताकत रखते हैं। असल राक्षस को पकड़ो औऱ खत्म करो न कि स्टार किड्स पर अटैक करो।’