अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में शो में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन भी अपनी फिल्म ‘सुई-धागा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। शो के दौरान बिग बी ने कोहली को स्क्रीन पर किस करने को लेकर अनुष्का शर्मा की चुटकी ली। अमिताभ बच्चन की बात सुनकर अनुष्का शर्मा ने बेहद फनी एक्सप्रेशन्स दिए। इसी एपिसोड में पद्म श्री अवार्ड विजेता सुधा वर्घेसे भी हिस्सा बनीं थी। केबीसी के इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है।
अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान अनुष्का शर्मा और वरूण धवन से कई बातें साझा की। शो के दौरान अमिताभ ने सुधा से पूछा, ”क्या आप क्रिकेट देखती हैं?” सवाल का जवाब देते हुए सुधा ने कहा, ”नहीं, समय नहीं होता।” जिस पर बिग बी ने कहा कि अनुष्का देखती हैं ये बात तो सभी जानते हैं। अमिताभ बच्चन की बात सुनकर अनुष्का ने सुधा से कहा, ”मेरे जो पति हैं तो वो क्रिकेट खेलते हैं, इसलिए उन्हें देखने के लिए क्रिकेट देखती हूं।”
Pyaar se log bulate hain unhein Cyclewaali Didi, jinhone Musahar jaati ke auraton aur ladkiyon ki madad ki, miliye Padma Shri Sudha Varghese se, humare #KBCKaramveer mein, @SrBachchan aur special guests, @AnushkaSharma aur @Varun_dvn ke saath, kal raat 9 baje. pic.twitter.com/dy7MGZbvaN
— sonytv (@SonyTV) September 20, 2018
अनुष्का की बात खत्म होते ही बॉलीवुड के ‘शहशांह’ ने कहा, ”केवल उन्हें देखने के लिए आप क्रिकेट देखती हैं।” एक्ट्रेस ने जवाब में कहा, ”नहीं सर, देश के लिए भी।” बिग बी ने अनुष्का की बात का जवाब देते हुए कहा, ”हम सब देखते हैं जो भी टीवी पर होता है।” अमिताभ बच्चन की बात सुनकर अनुष्का शर्माने वाला एक्सप्रेशन्स देती हैं और हंसने लगती हैं।
बता दें कि अनुष्का शर्मा और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘सुई-धागा’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अनुष्का ने ममता और वरुण ने मौजी का रोल अदा किया है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद से ही दर्शकों का उत्साह बढ़ गया था।
