हाल ही में अमेरिकी आइडल की जज गायिका कैटी पेरी ने शो के दौरान एक टीनेज लड़के को सरेआम किस कर लिया। कैटी पेरी के किस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। लोग सोशल मीडिया पर कैटी पेरी की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
ऑडिशन देने आए 1 9 वर्षीय बेंजामिन ग्लेज़ ने शो के तीन जजों लियोनेल रिची, ल्यूक ब्रायन और पेरी को बताया कि उसने कभी किसी को किस नहीं किया है। यह सुनकर पेरी ने उसे अपने पास आने के लिए कहा और उसके गाल पर किस करने के बाद होठों पर किस कर लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन लोग इस पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ”कल्पना कीजिए कि एक 33 साल का पुरुष कलाकार 19 साल की ऑडिशन देने आई लड़की को कैटी पेरी की तरह किस कर लेता तो यह हम सभी को कितना प्यारा लगता!” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वीडियो देखकर लग रहा है कि कैटी पेरी ने लड़के को जबरन किस किया है। यदि ऐसी हरकत किसी मेल सेलिब्रिटी ने किसी लड़की के साथ की होती तो क्या होता?”
हाल ही में टीवी के एक सिंगिंग रियलिटी शो में सिंगर पॉपोन पर एक लड़की को जबरन किस करने का आरोप लग चुका है। पॉपोन का बच्ची को किस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद पॉपोन ने शो से नाता तोड़ लिया था।
Anyone else watching Idol feel like Katy Perry pressured that poor kid into letting her kiss him on the cheek and violated him by planting one on his lips? Would not have been okay for a male celebrity to do to a young girl. #americanidol #katyperry #mencanbesexuallyharassedtoo
— Heather Campbell (@Niblet81) March 12, 2018
Ok, let’s be real for a minute: If Katy Perry was a man and that American Idol kiss happened to a woman, it would be sexual harassment, right? If we want people to listen to legit claims of harassment by women, we need to end the double standards. My 2 cents.
— Anna Baglione (@AnnaBaglione) March 12, 2018
So Katy Perry tricks a young boy to kiss her on her cheek and then turn her face to make it a lip kiss. Imagine the outrage if it was an old man doing this to a young girl. https://t.co/729BVRZqxB
— Deepika Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) March 13, 2018
During American Idol, a contestant named Trevor Holmes, walked in and Katy Perry was instantly captivated by him. Katy couldn’t stop looking at him and blurted out “You are so hot.” pic.twitter.com/pwnizPuEhX
— The Pop Globe(@ThePopGlobe) March 13, 2018