डायरेक्टर आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान ने बौने शख़्स का रोल अदा किया है। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ एक सुपरस्टार की भूमिका निभा रही हैं वहीं अनुष्का शर्मा एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जिसे एक गंभीर बीमारी है और वो अपनी व्हीलचेयर से नहीं सकती है। शाहरुख एक अधेड़ उम्र के बौने इंसान के किरदार बने हैं जो अपने लिए एक अदद प्रेमिका ढूंढ रहे हैं। अनुष्का में उन्हें अपना प्यार नज़र आने लगती है लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि मेरठ का ये बौना शख़्स बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा कैटरीना के साथ घूमने फिरने लगता है। कैटरीना ने बताया कि उन्हें इस फिल्म में रोमांस करना मुश्किल था।
कैटरीना ने कहा कि ‘ये मेरे लिए मुश्किल था और अजीब भी था। हमारी इक्वेशन, ऑन स्क्रीन इक्वेशन के हिसाब से बेहद अलग है। फिल्म में शाहरुख का किरदार काफी जीवंत है और ये बिल्कुल एहसास नहीं होता कि वे बौने हैं। इसमें काफी तकनीकी चीज़ें जुड़ी हैं और शाहरुख के साथ इस फिल्म में रोमांस करना कठिन था।’
इस फिल्म में कैटरीना एक ऐसी अभिनेत्री के रोल में नज़र आएंगी जिसे शराब की लत है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस किरदार का और मेरा प्रोफेशन भले एक ही हो लेकिन पर्सनैलिटी काफी अलग है। ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए ये एक शानदार यात्रा रही जहां मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। ये एक बेहद स्पेशल और अलग फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि ट्रेलर के रिलीज को 24 घंटें भी नहीं हुए हैं और इसे अब तक 30 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। फिल्म में सलमान खान ने भी कैमियो किया है। फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।