कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। सलमान खान स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ तेजी से सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। जल्द ही कैटरीना, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म ‘जीरो’ में भी नजर आएंगी। अपने करियर में बेहतरीन काम कर रहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कैटरीना आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें और एक्टिविटीज शेयर करती रहती हैं।
वहीं इस बार कैटरीना ने अपने साथ अपने फैमिली मेंबर्स की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में कैटरीना अपनी फैमिली के साथ हैप्पी मोमेंट्स शेयर कर रही हैं। कैटरीना कुल सात बहने हैं। सातों बहने बेहद खूबसूरत हैं। कैटरीना ज्यादातर इस बात का खयाल रखती हैं कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से दूर रखें। इसके चलते फैंस के मन में कैट के बारे में और उनकी लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की इच्छा है।
शनिवार को जो कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर की उसमें वह अपनी दो बहनों के साथ रिलैक्स फील कर रही हैं। इनमें से एक बहन हैं-इसाबेल। इसाबेल आए दिन कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखी जाती हैं। कैटरीना उनके साथ कई तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों दोनों बहने लाल रंग के जोड़े में साथ तस्वीरें खिंचवाती नजर आई थीं।

ये तस्वीरें एक फोटोशूट की थीं। तस्वीर में कैट और इसाबेल के अलावा एक और बहन हैं। कैटरीना ने तस्वीरों में किसी का नाम शेयर नहीं किया लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह कैट की बहन सोनिया हैं।




